T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की थी। सुपर-12 के पांच में से चार मुकाबले जीते सिर्फ इंग्लैंड से हार मिली। यह टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है।
-
1/6
T20 World Cup: आज पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा, अगर चल जाए ये तीन कीवी खिलाड़ी
T20 World Cup: मेगा इवेंट के फाइनल में जगह बनाने के लक्ष्य से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में टकराएंगी। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 विश्व कप के अपने पहले दो मैच हार गई और नॉक आउट होने की कगार पर थी। आज भी उसका बोरिया बिस्तर बंध सकता है, अगर इन 5 कीवी खिलाड़ियों से सावधान नहीं रहा गया।
-
2/6
डिवॉन कॉनवे
इस वर्ल्ड कप में डिवॉन कॉनवे ने महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने 92 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद सिर्फ 32 रन ही जोड़ पाए। वह जिस लेवल के बल्लेबाज हैं, पाकिस्तानी पेसर्स उन्हें पावरप्ले के भीतर ही आउट करना चाहेगी।
-
3/6
ग्लेन फिलिप्स
इस वर्ल्ड कप में वह श्रीलंका के खिलाफ शतक बना चुके हैं। 61 गेंदों पर 4 छक्कों व 10 चौकों की मदद से अपना शतक चौके के साथ पूरा किया था। अगले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। हर बार टीम के लिए तेजी से रन बना रहे हैं।
-
4/6
केन विलियमसन
कप्तान विलियमसन आयरलैंड के खिलाफ टीम के आखिरी सुपर 12 मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट होंगे। इस मैच में उन्होंने 61 रन तो उससे पहले इंग्लैंड के विरुद्ध 40 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केन ने 23 रन बनाए थे।
-
5/6
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। टीम में ट्रेंट बोल्ट में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले में अच्छे रहे हैं, टिम साउदी के रूप में एक अनुभवी स्विंग गेंदबाज और लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में उच्च श्रेणी का तेज गेंदबाज है, जो डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।
-
6/6
ईश सोढ़ी
पेसर्स के साथ-साथ टीम में दो गुणवत्ता वाले स्पिनर, मिशेल सेंटनर और ईश सोढी भी हैं, जो एससीजी में स्पिन के अनुकूल पिच का फायदा उठाने और विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देने की कोशिश करेंगे।