T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से आराम फरमा रहे विराट कोहली! आखिरी क्या है टीम इंडिया और रोहित का प्लान

India vs Western Australia Practice Match: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में तैयारी कर रही है। इस दौरान टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से दो मुकाबले खेले। पहले में टीम को जीत मिली लेकिन दूसरे मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल कर ली।

पर्थ: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। वहां 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट खेला जाना है। टीम इंडिया पहले ही पर्थ पहुंच गई है और वहां अभ्यास कर रही है। टूर्नामेंट की दो आधिकारिक प्रैक्टिस (Practice Match) मैच से पहले भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। टीम को पहले मैच में जीत मिली लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी।

दोनों मैच में विराट ने नहीं की बल्लेबाजी

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने दोनों प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी नहीं की। पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने एशिया कप में शतक लगाया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी विराट के बल्ले से अच्छी पारी निकली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया गया। अब दोनों अभ्यास मैच में भी विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। वह दूसरे मैच में जरूरत कुछ देर फील्डिंग करने आए लेकिन इसके अलावा मैच से दूर ही रहे।

रोहित-सूर्या ने भी नहीं उतरे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म से जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दो मैच में वह खाता नहीं खोल सके। पहले अभ्यास मैच में भी उनका बल्ला शांत रहा। इसके बाद भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में फिफ्टी लगाई थी। दूसरे मैच में उन्होंने भी बल्लेबाजी करना सही नहीं समझा और टीम को हार मिली।

ये कैसा अभ्यास?

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। जहां सभी टीमें इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। वहीं भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने अभ्यास करना जरूरी समझा। लेकिन अभ्यास मैच में वह बल्लेबाजी ही नहीं कर रहे हैं। टीम के लिए दीपक हुड्डा ने दोनों मैचों में बल्लेबाजी की लेकिन उनके वर्ल्ड कप के मुकाबले में खेलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। ऐसे में वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच से 17-18 दिन पहले जाने का क्या फायदा जब प्रमुख बल्लेबाज अभ्यास मैच में बल्लेबाजी ही नहीं कर रहे हैं।