T20 वर्ल्ड कप: शाहीन अफरीदी की फिटनेस और पाकिस्तान की फील्डिंग पर क्या बोले सुनील गावस्कर?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी. (एएफपी फाइल फोटो)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी.

मेलबर्न. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गुरुवार को शाहीन अफरीदी की चोट के बाद पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज की वापसी और पाकिस्तान की फील्डिंग यूनिट में कितना सुधार हुआ है… इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम की मुख्य चिंता शाहीन अफरीदी की फिटनेस के बारे में थी कि वह कैसे जल्द से फिट होंगे और निश्चित रूप से, उन्होंने जिन दो ओवरों में गेंदबाजी की, उन्होंने दिखाया कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं.’

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर विशेष रूप से बोलते हुए आगे कहा, ‘तो अब यह साफ हो चुका है कि शाहीन अफरीदी के नाम का पाकिस्तान का सिरदर्द चला गया है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान जो कैच पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने छोड़े, वो नहीं होना चाहिए था. मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग बहुत अच्छी थी. तो, ये दो अहम बातें थीं… पहला- शाहीन अफरीदी की फिटनेस, और दूसरा- पाकिस्तान की फील्डिंग… जो टीम को परेशान कर रही थी. और उन्होंने दोनों ही क्षेत्रों में सुधार दिखाया है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि रविवार को जब वे भारत से भिड़ेंगे तो उन्हें इन बातों को लेकर कोई संदेह होगा.’

जुलाई के मध्य में घुटने में चोट लगा बैठे बाईस वर्षीय शाहीन अफरीदी ब्रिटेन में चिकित्सकों की देखरेख में रिहैबिलिटेशन के बाद बीते 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में टीम से जुड़े थे. वह 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में भी टीम के लिए उपलब्ध रहे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी बीते 13 अक्टूबर को कहा था कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के अगुवा शाहीन शाह अफरीदी आगामी टी20 विश्व कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं.

शाहीन जुलाई के मध्य से क्रिकेट से दूर हैं जब गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी. पाकिस्तान को विश्व कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेलना है.