T20 World Cup: टीम इंडिया में रवि बिश्नोई की गैर-मौजूदगी पर क्या बोले सुनील गावस्कर

मुंबई. बीसीसीआई ने सोमवार 12 सितंबर को अगले माह से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में कई चौंकाने वाले नाम हैं. हालांकि, युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गये. बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी गई. बिश्नोई के लिए हालांकि यह निराशाजनक जरूर है क्योंकि उन्होंने हाल ही में संपन्न एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के नियमित स्पिनर युजवेन्द्र चहल से अच्छा प्रदर्शन किया था.

दरअसल, चहल टीम के लिए पहली प्राथमिकता के स्पिनर हैं और एक ही टीम में दो लेग स्पिनर की जगह मुश्किल से बनती, ऐसे में चयनकर्ताओं ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका देने का फैसला किया. हालांकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि बिश्नोई के पास भविष्य में कई टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए बहुत समय है. वैसे बिश्नोई टूर्नामेंट के लिए पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक हैं.

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से एक बातचीत में कहा, ‘ठीक है, उसके पास अभी काफी समय है. एक-दो साल में एक और टी 20 विश्व कप है. इतने सारे टी 20 विश्व कप हैं जो वह भविष्य में खेल सकते हैं. उसे अब इस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए कि वह ऐसा खिलाड़ी बन जाए, जिसे ड्रॉप ना किया जा सके. इसलिए बिश्नोई के टीम में शामिल नहीं होने को देखने का यही एकमात्र तरीका है. वह एक युवा है, यह जानना उसके लिए अच्छा अनुभव है कि वह हर टीम में शामिल नहीं हो सकता.’

चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर रहने के बाद टी20 विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है. सुनील गावस्कर को लगता है कि इससे भारतीय टीम को काफी मजबूत मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी टीम लग रही है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के आने के साथ, ऐसा लग रहा है कि भारत जितने रनों का टारगेट देगा, उसका बचाव करने में सक्षम होगा. भारत को अपने टोटल स्कोर को डिफेंड करने की कोशिश में परेशानी हुई है. इन दो दिग्गज गेंदबाजों के आने से निश्चित रूप से टीम को बढ़त मिलेगी.’