T20 World Cup: युजवेंद्र चहल-ऋषभ पंत बाहर, ऐसी है पाकिस्तान के खिलाफ भारत की Playing Xi

T20 World Cup India vs Pakistan: पिछले वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन तब उसे अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा था। पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि इस बार ऐसा न हो।

india playing xi

मेलबर्न: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए बीच मैदान तैयार है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी एक लाख से ज्यादा की क्षमता वाले बड़े मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान विशाल स्कोर खड़ा करने उतरेगा। टॉस गंवाने के बाद बाबर आजम ने 170 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने का लक्ष्य रखा है। ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। ऐसी है दोनों टीमों की अंतिम 11…


युजी चहल-ऋषभ पंत-हर्षल पटेल बाहर

भारतीय टीम सात बल्लेबाजों के साथ उतरी है। एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारने के लिए विशेषज्ञ विकेटकीपर ऋषभ पंत को बाहर करना पड़ा है। भारत के पास दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं। युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को मौका नहीं मिला है। पाकिस्तान के पास दो खब्बू बल्लेबाज शान मसूद और मोहम्मद नवाज हैं लिहाजा रविचंद्रन अश्विन को खिलाया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रवि अश्विन, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
 मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

बराबरी को होगी टक्कर

मेलबर्न की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों के लिए एक समान होती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है तो बाद में बल्लेबाज हावी हो सकते हैं। पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। फिलहाल बारिश थमी है, लेकिन बाद में होने की आशंका है। ऐसे में दुनिया की नंबर एक टीम भारत तीसरे नंबर की पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार पाकिस्तान जीत पाया है बाकी सारे 5 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं।