Taarak Mehta: ‘तारक मेहता’ फेम पलक सिधवानी को मुंबई आकर झेलना पड़ा रिजेक्शन, दोस्तों से पैसे उधार लेकर चलाया काम

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी ने हाल ही दिए इंटरव्यू में करियर स्ट्रगल से लेकर झेले गए रिजेक्शन और आर्थिक परेशानी को लेकर खुलासा किया।

 

  • तारक मेहता की सोनू का स्ट्रगल

    ‘तारक मेहता’ की सोनू का स्ट्रगल

    पलक सिधवानी इस समय घर-घर मशहूर हो चुकी हैं। अपने असली नाम से नहीं बल्कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू के नाम से। Palak Sindhwani मध्य प्रदेश के मनसा की रहने वाली हैं। एक्टिंग में करियर बनाने का सपना लेकर पलक सिधवानी 2016 में मुंबई आ गई थीं। चूंकि मुंबई जैसे शहर में बिना काम के रहना मुश्किल था और इतनी जल्दी पलक को एक्टिंग के ऑफर नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने छोटे-मोटे काम करने शुरू किए। पलक सिधवानी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने अब तक के करियर के सफर, रिजेक्शन और आर्थिक परेशानी पर बात की।

     

  • कास्टिंग कोर्डिनेटर की नौकरी

    कास्टिंग कोर्डिनेटर की नौकरी

    पलक सिधवानी ने कहा, ‘मैं 2016 में मुंबई आई थी। अपना खर्च चलाने के लिए मैंने कुछ-कुछ काम करना शुरू कर दिया। मैंने इसलिए कास्टिंग का काम पकड़ लिया क्योंकि इसमें काम करने के लिए कोई फिक्सिड टाइम नहीं देना पड़ता था। तभी कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि मैं कैमरे पर अच्छी लगती हूं और इसलिए मुझे ऑडिशन के लिए ट्राई करना चाहिए।’

     

  • झेला रिजेक्शन, मिला तारक मेहता

    झेला रिजेक्शन, मिला ‘तारक मेहता’

    पलक सिधवानी ने बचाया कि करियर में उन्होंने काफी बार रिजेक्शन झेला, लेकिन इससे वह टूटी नहीं। मैंने कुछ विज्ञापन किए और फिर कुछ समय बाद मुझे ‘तारक मेहता’ की टीम से कॉल आया। इस तरह 2019 में मुझे मेरा पहला शो मिल गया।’

     

  • रेलवे स्टेशन का वो किस्सा

    रेलवे स्टेशन का वो किस्सा

    पलक सिधवानी ने बताया कि जब वह मुंबई आई थीं तो सोचती थीं कि पता नहीं इस शहर में कैसे टिक पाएंगी। वह बोलीं, ‘मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मुंबई आई थी तो रेलवे स्टेशन के एक पुल पर खड़ी थी। वहां तेजी से दौड़ती ट्रेनों और लोगों को देख रही थी। सोच रही थी आखिर लोग इस शहर में कैसे रह पाते हैं। जिस जगह से मैं आती हूं वह बहुत धीमी है। वहां लाइफ स्लो है।’

  • बेहद डरी हुई थीं पलक सिधवानी

    बेहद डरी हुई थीं पलक सिधवानी

    पलक सिधवानी ने आगे कहा, ‘शुरुआत में मैं डरी हुई थी। लेकिन भाई ने समझाया कि मैं धैर्य रखूं और धीरे-धीरे सीख जाऊंगी।’

  • कई बार दोस्तों से उधार लेने पड़े पैसे

    कई बार दोस्तों से उधार लेने पड़े पैसे

    पलक सिधवानी ने वो दिन भी याद किए जब मुंबई आने के बाद उन्हें शुरुआत में पैसों की दिक्कत हुई। तब उन्हें दोस्तों से पैसे उधार लेकर काम चलाना पड़ा। पलक सिधवानी ने बताया, ‘उस समय आर्थिक परेशानियां भी थीं। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने हिम्मत नहीं हारी। उन दिनों मुझे दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़े। मैं उनके साथ अभी भी संपर्क में हूं। मुझे लाइफ में इस तरह आगे बढ़ते हुए वो बहुत गर्व महसूस करते हैं।’

     

  • स्ट्रगल ने बनाया स्ट्रॉन्ग

    स्ट्रगल ने बनाया स्ट्रॉन्ग

    पलक सिधवानी ने कहा कि उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया, लेकिन उन्हें इसका अच्छा परिणाम मिला। मुंबई ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बना दिया।

  • इंस्टाग्राम पर धमाल मचाती हैं पलक

    8/8

    इंस्टाग्राम पर धमाल मचाती हैं पलक

    पलक सिधवानी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अकसर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।