Tadka Trailer: इस दिन OTT पर रिलीज होगी नाना पाटेकर और तापसी पन्नू की ‘तड़का’, ट्रेलर ने तो सरगरमी मचा दी है!

एक्टर प्रकाश राज के निर्देशन में बनी फिल्म है ‘तड़का’, जो उनकी तमिल फिल्म ‘उन समयाल अरायिल’ की हिंदी रीमेक है। इस रोमांटिक कॉमेडी का ट्रेलर अब आउट हो गया है। फिल्म में नाना पाटेकर, तापसी पन्नू, श्रिया सरन, अली फज़ल, राजेश शर्मा, लिलेट दुबे, नवीन कौशिक और मुरली शर्मा हैं। ये 4 नवंबर को zee5 पर रिलीज होगी।

तापसी पन्नू और अली फज़ल-स्टारर ‘तड़का’ को आखिरकार रिलीज़ की तारीख मिल ही गई। यह थिएटर में चलने के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाएगी। एक्टर प्रकाश राज ने इस फिल्म के साथ निर्देशन की शुरुआत की है और अब इस फिल्म को रिलीज की तारीख भी मिल गई है और साथ ही इसका ट्रेलर भी आ गया है। फिल्म में अली फजल और तापसी पन्नू के अलावा श्रिया सरन और नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी। रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए Zee5 ने लिखा, ‘कढ़ाई गरम करो मेरे यार, क्यों #प्यार का तड़का है लगने को तय्यार!’
‘तड़का’ का ट्रेलर
ZEE5 के आधिकारिक हैंडल ने सोशल मीडिया पर फिल्म (Tadka Trailer) का ट्रेलर शेयर किया। इसमें कहा गया है, ‘एक कहानी जो खाने से प्यार से प्यार का इज़हार तक जाती है! अपने जीवन में कुछ #PyaarKaTadka जोड़ने के लिए तैयार हो जाइए। #TadkaOnZEE5 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। @nanagpatekar @alifazal9 @shriya1109 @prakashraaj @ZEE5Global @ZEEStudios_ #ZEE5।’



‘तड़का’ की कास्ट

‘तड़का’ 2011 की मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘साल्ट एन’ पेपर’ की हिंदी रीमेक है। यह सूर्य मेनन की लिखी गई है और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा ने उनके मूवी मेकर्स इंक बैनर और प्रकाश राज के उनके प्रकाश राज प्रोडक्शंस के तहत इसे बनाया है। संगीत इलैयाराजा, विवेक कर, अंकित तिवारी, अनिल रूबेन्स और कपिल जांगीर ने दिया है। जबकि प्रीता जयरामन ने सिनेमैटोग्राफी की और ए. श्रीकर प्रसाद ने फिल्म का संपादन किया। फिल्म में राजेश शर्मा, लिलेट दुबे, नवीन कौशिक और मुरली शर्मा भी हैं। इसमें नाना पाटेकर, तापसी पन्नू, श्रिया सरन, अली फज़ल, राजेश शर्मा, लिलेट दुबे, नवीन कौशिक और मुरली शर्मा हैं।

इस दिन होगी रिलीज
यह ZEE5 ओरिजिनल तुकाराम (नाना) की अपरंपरागत कहानी बताता है, जो एक पुराने स्कूल के मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति हैं, जिन्हें खाने का खूब शौक है। क्या होता है जब एक अचानक गलत कॉल उनके जीवन में प्यार का बहुत जरूरी मसाला जोड़ देता है? फिल्म की कहानी गोवा पर आधारित है। इसका प्रीमियर 4 नवंबर 2022 को होगा।