न्याय के लिए भटक रही अम्मण गांव की 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला
हमीरपुर जिला के अम्मण गांव में बुजुर्ग महिला को पति और बच्चों द्वारा जमीन जायदाद हथियाने को लेकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ न्याय के लिए दर दर भटक रही है लेकिन न तो पुलिस महकमा और न ही अधिकारी इस बाबत कोई सुनवाई कर रहा है जिसके चलते बुजुर्ग महिला जीवन के अंतिम पडाव में अपनों से दुखी है। अम्मण गांव की 78 साल की लीला देवी को पति और बेटा बहु , पोते भी मारपीट करते है । हांलाकि इसकी शिकायत भोरंज थाना में भी करवाई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से पीडिता बहुत परेशान है। मारपीट के दौरान बुजुर्ग को गले और शरीर में चोटे आई है तो बेटी को भी टांग में गहरी चोट लगी है। पीडिता बुजुर्ग लीला देवी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से पति, बेटा और उनके परिवार के सदस्य मारपीट करते आ रहा है जिससे वह बेहद दुखी है। गत 11 फरवरी को भी घर में सभी ने मारपीट की जिसमें चोटें भी आई है। लीला देवी ने बताया कि बेटा आंगन में घसी टता है और पीटता है। उन्हेांने बताया कि घर की जमीन जायदाद को हथियाने के चलते मारपीट की जाती है जिससे बहुत परेशान है। वहीं पीडिता की बेटी संुदेश कुमारी ने बताया कि पिछले पांच छह सालों से मारपीट की जाती है। पुलिस के पास भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है फिर भी मदद की बजाए कर्मचारी धमकाने का काम करते है। उन्होंने मांग करते हुए कि इस तरह मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और हमें सुरक्षा प्रदान की जाए।Continue Reading