BJP gave tickets to ordinary workers, bypassing familyism, the rebels will not return to the party, Avinash Rai Khanna

,भाजपा में बागियों की अब कोई वापसी नही होगी। चुनावों में पार्टी विरोधी कार्य करने वालो की चुनावों के बाद वापसी के दरवाजे बंद हो गए है। भाजपा परिवार पर आधारित पार्टी नहीं है।  यह बात भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।Continue Reading

भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  कुलराकेश  पंत ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि जिस तरह की भाषा का उपयोग वह हिमाचल जैसे शांत क्षेत्र में आ कर रहे है वह साबित करता है कि वह अविनाश नहीं बल्कि विनाश की भाषा बोल रहे है | उन्होंने  अविनाश राय खन्ना को सलाह दी है कि जब भी वह हिमाचल आएं तो वह पहले यहाँ की भाषा और संस्कृति सीखें फिर कांग्रेस पर कोई टिप्पणी करें | उन्होंने कहा कि अविनाश राय खन्ना शायद ऐसे क्षेत्र से आते है जहाँ ऐसी भाषा आम बोली जाती हो लेकिन हिमाचल में ऐसी भाषा का उपयोग उचित नहीं है उन्हें हिमाचल का प्रभार देते समय पहले इस बात का ज्ञान भाजपा नेताओं को देना चाहिए था |                                                 पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  कुलराकेश  पंत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा के प्रभारी हिमाचल में आ कर  वह विनाश की भाषा का उपयोग कर रहे है जो बेहद गलता है जो दर्शाता है कि वह किस तरह के व्यक्तित्व के स्वामी है | उन्होंने कहा कि भाजपा में बहुत से नेता है जो सभ्य भाषा और शब्दों का उपयोग करते है अगर वह हिमाचल  की सभ्य संस्कृति को कांग्रेस से नहीं सीखना चाहते तो वह उनसे से सीख सकते है | उन्होंने कहा कि वह अन्य राज्य से यहाँ आए है इस उन्हें हिमाचल की संस्कृति  को जानने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि  अविनाश खन्ना एक वरिष्ठ भाजपा नेता है इस लिए  वह उम्मीद करते है कि भविष्य में इस तरह भाषा का उपयोग नहीं करेंगे |  --

भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  कुलराकेश  पंत ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि जिस तरह की भाषा का उपयोग वह हिमाचल जैसे शांत क्षेत्र में आ कर रहे है वह साबित करता है कि वह अविनाश नहीं बल्कि विनाश कीContinue Reading