राजधानी शिमला के बाजारों में बाहरी राज्यो के तहबाजारियों द्वारा कब्ज कर सामान बेचा जा रहा है खास कर रविवार के दिन बाजार बंद होने पर बाहरी राज्यो के लोग बाजारों में दुकाने दुकाने सजा रहे है। इसके खिलाफ शिमला व्यापारमंडल ने मोर्चा खोल दिया है ओर नगर निगम से इन तहबाजारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहा था वही रविवार को नगर निगम की टीम व्यापारमंडल की टीम लोअर बाजार औचक निरीक्षण करने पहुची ओर जो बिना कार्ड के बाजार में दुकानो के बाहर बैठे थे उन तहबाजारियों को खदेड़ा ओर अतिक्रमण करने वालो को भी चेतावनी दी। टीम ने उपायुक्त कार्यालय से शेरे पंजाब तक निरीक्षण किया इस दौरान काफी तहबाजारी दुकानो के बाहर सामान बेच रहे थे इनके पास नगर निगम द्वारा जारी कार्ड नही था वही कुछ तहबाजारी टीम के आने की सूचना मिलते ही सामान समेट कर रफू चक्कर हो गए।
नगर निगम के सुप्रिडेंट हीरा नंद ने बताया कि व्यापारमंडल ने संडे मार्किट में बाहरी राज्यो के तहबाजारियों द्वारा दुकाने सजाने की शिकायत की थी और आज औचक निरीक्षण किया गया और यहां बिंना कार्ड के तहबाजारियों को चेतावनी दे कर हटा दिया ओर यदि दोबारा यहां नजर आते है तो उनका सामान भी जफ़्त किया जाएगा। इसके अलावा दुकानो से बाहर सामान रखने वालों को भी चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने पहले ही बाजारों में अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही के निर्देश दिए है और नगर निगम की टीम भी समय समय पर बाजारों का निरीक्षण कर रही है।
वही शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि शहर के बाजारों में बाहरी राज्यो के लोग आ कर सामान बेचते है जिससे यहां के दुकानदारो को नुक्सान हो रहा है खास कर रविवार को दुकानो के बाहर ही ये लोग सामान बेचते हज। इसको लेकर नगर निगम को शिकायत दी थी और बिना कार्ड के यहां सामान बेचने वालों पर कार्यवाही की मांग की थी और आज नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया गया है यदि नगर निगम इस पर कोई कार्यवाही नही करता तो व्यापारमंडल खुद उनका सामान जफ़्त करेगा।