China Taiwan War: नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। यही कारण है कि चीन ने बदला लेने की खुलेआम धमकी दी है। पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही चीन ने ऐलान कर दिया कि वह ताइवान के चारों ओर युद्धाभ्यास करने जा रहा है। वहीं पेलोसी ने कहा कि उनकी यात्रा का लक्ष्य यह स्पष्ट करना था कि अमेरिका ताइवान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नहीं छोड़ेगा।
ताइवान की इन मिसाइलों से खौफ खाता है चीन
नैन्सी पेलोसी की यात्रा के बाद से चीन और ताइवान के बीच तनाव चरम पर है। चीन ने तो ताइवान के चारों ओर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास का ऐलान भी कर दिया है। चीन के पास ताइवान की तुलना में कहीं शक्तिशाली सेना है। इसके बावजूद वह ताइवान की मिसाइलों से खौफ खाता है।
ताइवान के पास क्षेत्रफल के हिसाब से मिसाइलों की भरमार
ताइवान के पास किसी भी देश के क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे ज्यादा मिसाइलें हैं। चाइना टाइम्स अखबार के अनुसार, ताइवान के पास कुल मिसाइलों की संख्या 6000 से अधिक है।
-
3/8
पेट्रियट पीएसी-3 मिसाइल
ताइवान के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइलों में शुमार एमआईएम-104 पेट्रियट है। अमेरिका में बनी पेट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी – 3 (PAC-3) सिस्टम एयर डिफेंस का काम भी करता है। इसकी रफ्तार मैक 4.1 यानी 5062 किलोमीटर प्रति घंटा है।
-
4/8
हसियूंग फेंग 1, 2 और 3
Hsiung Feng 1 और 2 एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम है। जो समुद्र में दुश्मन के नेवल शिप को आसानी से निशाना बना सकती है। Hsiung Feng 3 एक मध्यम दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल है जो जमीन और पानी दोनों जगह हमला कर सकती है।
-
5/8
एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम
एवेंजर सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह क्रूज मिसाइलों, ड्रोन, हवाई जहाज और हेलीकॉप्टरों को मार गिरा सकता है। इसका रडार दुश्मन के हवाई हमले को तुरंत ट्रैक कर सकता है।
-
6/8
एआईएम-9 साइडविंगर
एआईएम09 साइडविंगर शॉर्ट रेंज एयर टू एयर मिसाइल है जो दुश्मन के जहाजों और हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर सकती है। अमेरिका सेना 1964 से इस मिसाइल का इस्तेमाल कर रही है। इस मिसाइल को भी रेथियॉन ने बनाया है।
-
7/8
स्टिंगर मिसाइल सिस्टम
FIM-92 स्टिंगर एक मैन-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम है। यह सिस्टम इंफ्रारेड होमिंग सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SAM) के रूप में काम करता है। इस सिस्टम का इस्तेमाल कई तरह की गाड़ियों, ड्रोन या यूएवी और हेलीकॉप्टरों को मार गिराने के लिए किया जाता है। स्टिंगर को अमेरिका की रेथियॉन मिसाइल सिस्टम ने बनाया है।
-
8/8
हार्पून मिसाइल
हार्पून एंटी शिप मिसाइल है। इसे मैकडॉनेल डगलस ने विकसित किया है, जिसका उत्पादन अब बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी करती है। हार्पून एक्टिव रडार होमिंग का इस्तेमाल कर अपने लक्ष्य को ट्रैक करता है। इसकी रेंज 139 किमी से 200 किमी के बीच है।