घोड़ों के लिए जो जूते बनाए गए हैं वो इंसानों के जूतों से मिलते जुलते हैं.
लोगों को स्निकर शूज़ पहनना बहुत पसंद होता है. आराम दायक होने के साथ-साथ ये काफी स्टाइलिश भी होते हैं. ऐसे में बच्चे हों या बड़े, हर कोई इन जूतों को पहना दिख जाता है. पर अब कुछ ही दिनों में आप घोड़ों को भी जूते पहने देख पाएंगे क्योंकि एक शूज़ आर्टिस्ट ने अनोखे तरह के हॉर्सशूज़ (horse shoes) डिजाइन कर दिए हैं. घोड़ों के लिए बने इन जूतों (Sneakers for horse) की डिमांड भी काफी होने वाली है पर इसका दाम सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे.
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मार्कस फ्लॉयड (Marcus Floyd) नाम के एक जूतों के आर्टिस्ट इन दिनों चर्चा में हैं. इसका कारण ये है कि उन्होंने घोड़ों के लिए खास तरह के स्निकर यानी जूतों (shoes for horse photos) का निर्माण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसका डिजाइन और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली चीजें एयर जॉर्डन, यीजी, और न्यू बैलेंस जैसे ब्रांड के होंगे. जूतों को घोड़े के खुरों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है.
1 लाख रुपये होगी कीमत
जो लोग घोड़ा पालते हैं, उनके लिए ये हॉर्स शूज़ बड़े काम के होंगे क्योंकि आर्टिस्ट ने इंसान और घोड़ों के लिए एक जैसे डिजाइन वाले जूतों को बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की साइट से इन जूतों को 24 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है. अब जब जूतों के बारे में इतना कुछ बता दिया गया है तो चलिए आपको इसके दाम के बारे में भी बताते हैं. इन जूतों की शुरुआती कीमत 1200 डॉलर यानी करीब 1 लाख रुपये होगी. इसलिए लोगों का कहना है कि ये जूते सिर्फ फैशन रेस या फैशन शोज़ में ही घोड़ों को पहनाई जा सकती है.
सोशल मीडिया पर हो रही जूतों की चर्चा
आपको बता दें कि इन जूतों से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा दान में दिया जाएगा. फ्लॉयड ने जूतों को लेकर कहा कि उनके लिए अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण डिजाइन थे क्योंकि ये सोचना काफी मुश्किल था कि घोड़ों के जूते असल में कैसे लगेंगे और इंसानों के जूतों से उनमें कितना कॉपी किया जाए. सोशल मीडिया पर इन जूतों के खूब चर्चे हैं. इंस्टाग्राम पर भी जूतों के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इसी तरह आपको दूसरे जानवरों के लिए भी जूते बनाने चाहिए.