राजस्थान में अगले दो दिन में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में माना जा रहा कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 नवंबर से सूबे के मौसम बदल सकता है। साथ ही ठंडी हवाओं का असर नजर आएगा।
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दिन में मौसम सामान्य बना हुआ है। हालांकि, कुछ जगहों पर रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, जिले में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की भी संभावना बन रही है। खासतौर से पश्चिमी विक्षोभ का असर एरिया में नजर आ रहा, जिसका आने वाले दिनों में मौसम पर प्रभाव दिखाई देगा। इस बीच शेखावटी अंचल में न्यूनतम तापमान गिरा है। सीकर में रात का पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।