Covid Reinfection Risk Factors: नेचर मेडिसिन में छपी स्टडी के अनुसार, कोविड रीइन्फेक्शन से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों यहां तक कि मौत का खतरा बढ़ जाता है।
नई दिल्ली: कोविड-19 को हल्के में लेने की भूल न करें। दोबारा संक्रमण से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ताजा रिसर्च बताती है कि कोविड रीइन्फेक्शन से मौत का खतरा भी बढ़ता है। ‘नेचर मेडिसिन’ में छपी रिसर्च के मुताबिक, खतरा रीइन्फेक्शन के शुरुआती छह महीनों में सबसे ज्यादा होता है मगर उसके बाद भी रह सकता है। अमेरिका में पूर्व सैनिकों पर यह रिसर्च की गई। डेटाबेस के कुल 58.2 लाख वेटरंस हैं जिनमें से 4,43,588 को एक बार कोविड हुआ। 40,797 लोगों को दोबारा इन्फेक्शन लिया। करीब 53.3 लाख लोगों ने कहा कि उन्हें बीमारी हुई थी। सिंगल कोविड वाले केसेज के मुकाबले रीइन्फेक्शन वाले मामलों में मृत्यु-दर ज्यादा रही। अनवैक्सीनेटेड या एक-दो डोज लेने वाले भी रिस्क कैटिगरी में पाए गए। रिसर्चर्स के अनुसार, रीइन्फेक्शन से न सिर्फ एक्यूट, बल्कि पोस्ट-एक्यूट दिक्कतें भी बढ़ती हैं।
कोविड रीइन्फेक्शन से किनका रिस्क बढ़ जाता है?
वैक्सीन के बाद भी हो सकता है कोरोना
वैक्सीन लगवा चुके लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। अगर आप बुखार, खांसी, जुकाम, सिरदर्द वगैरह जैसी दिक्कतों से जूझ रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि यह बदलते मौसम की वजह आपको हो रहा हो, बल्कि यह कोरोना भी हो सकता है। हाल ही में आई एक स्टडी के मुताबिक, वैक्सीन लगाने के बाद भी आपको कोरोना हो सकता है। यूनाइटेड किंगडम में चल रहे एक अध्ययन ने सबसे हालिया कोविड लक्षणों पर डेटा प्रकाशित किया है।
अगर हैं ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट
सिर दर्द: सिर में दर्द होना कोविड का सबसे आम लक्षण है और इसे डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमित होने पर भी देखा गया है। माथे और कनपटी के आसपास दर्द शरीर में सूजन का नतीजा हो सकती है, जिसके साथ मांसपेशियों और शरीर में दर्द की समस्या भी आ सकती है।
नाक का बहना: ज्यादातर डॉक्टर्स अब लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि वे सर्दी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। जैसे ही नाक बहना, नाक से पानी आना या फिर नाक के बंद होने जैसे लक्षण दिखें, फौरन कोविड टेस्ट कराएं।
छींके आना: कई रिसर्च के बाद एक्सपर्ट्स की सलाह है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगी होती है, वे छींके आने पर सचेत हो जाएं। खासतौर पर जिन लोगों को वैक्सीन लगने के बाद कोविड संक्रमण होता है, लक्षण के तौर पर उन्हें छींके काफी आती हैं। हालांकि, छींके आना कोरोना संक्रमण का क्लासिक लक्षण नहीं है, लेकिन सर्वे में पाया गया कि अगर आपको ज़रूरत से ज़्यादा छीकें आ रही हैं, तो आपको कोविड का टेस्ट ज़रूर कराना चाहिए।
गले में खराश: बुख़ार और खांसी कोरोना वायरस संक्रमण के अहम लक्षण हैं, लेकिन गले में ख़राश होने पर भी सचेत हो जाना चाहिए। गले में खराश, जो अक्सर एलर्जी या मौसमी संक्रमण के तौर पर होता है, कोविड-19 का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए अगर आप गले में खराश, आवाज में कठोरता, सांस का फूलना या खाना निगलने में तकलीफ पर फौरन कोरोना टेस्ट करवाएं।