नई दिल्ली: फ्लू की वैक्सीन लेने वालों में स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है. इस अध्ययन के निष्कर्ष अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी के मेडिकल जर्नल में पब्लिश हुए हैं. इस स्टडी के लेखक फ्रांसिस्को जे डी अबाजो ने कहा कि, “अध्ययनों से पता चला है कि फ्लू होने से स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन इस संबंध में रिसर्च अभी भी जारी है कि क्या फ्लू का टीका प्राप्त करने से स्ट्रोक से बचाव में मदद मिल सकती है.
उन्होंने बताया कि, इस बारे में की गई एक जांच से पता चलता है कि जिन लोगों ने फ्लू शॉट लिया था उनमें स्ट्रोक का खतरा कम होता है. हालांकि वैक्सीन के सुरक्षात्मक प्रभाव को निर्धारित करने के लिए और ज्यादा शोध की जरूरत है. दरअसल यह अध्ययन इस्केमिक स्ट्रोक के संबंध में किया गया है, जो मस्तिष्क के अंदर खून के प्रवाह में रुकावट आने के कारण होता है और यह स्ट्रोक का सबसे सामान्य प्रकार है.
इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने स्पेन में एक हेल्थकेयर डेटाबेस को देखा और ऐसे लोगों की पहचान की, जिनकी उम्र कम से कम 40 वर्ष थी और जिन्हें 14 साल की अवधि में पहला स्ट्रोक आया था. स्ट्रोक वाले प्रत्येक व्यक्ति की तुलना एक ही उम्र और लिंग के पांच लोगों से की गई. 14,322 लोग ऐसे थे जिन्हें स्ट्रोक आया था और 71,610 लोग ऐसे थे जिन्हें स्ट्रोक नहीं आया था.
फिर शोधकर्ताओं ने जांच की क्या लोगों को स्ट्रोक से कम से कम 14 दिन पहले या उसी दिन इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन लगी थी, जिन्हें स्ट्रोक नहीं आया था. इसमें पता चला कि जिन लोगों को स्ट्रोक आया था, उनमें से कुल 41.4% ने फ्लू का शॉट लिया था, जबकि 40.5% लोग ऐसे थे जिन्हें स्ट्रोक कभी नहीं आया था. लेकिन जिन लोगों को वैक्सीन लगी थी, उनकी उम्र अधिक होने के कारण उनके अंदर हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जैसी अन्य समस्याएं विकसित होने की संभावना थी. जब शोधकर्ताओं ने उन कारणों का विश्लेषण किया, तो उन्होंने पाया कि फ्लू शॉट प्राप्त करने वालों को स्ट्रोक होने की संभावना 12% कम थी.