Taksal residents warned the police : DSP Rolta said that the residents of Takshal have come to thank

टकसाल वासियों ने थाने का घेराव करने की दी चेतावनी : डीएसपी रोल्टा ने कहा धन्यवाद करने आए है टक्सालवासी

टकसाल वासी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है और वह पुलिस की कार्रवाई से काफी असंतुष्ट दिखे। क्योंकि कुछ दिन पहले टकसाल में करीबन एक दर्जन गाड़ियों के शीशों को तोड़ दिया गया था।  वहीँ एक व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया  था।  इस घटना की वजह से क्षेत्र में काफी दहशत  हो गई है। पहले भी इस घटना को लेकर क्षेत्र वासियों ने थाने का घेराव किया था। तब पुलिस अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र को भय मुक्त बनाया जाएगा। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आज क्षेत्र वासी भारी संख्या में परवाणु थाना पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया साथ में पुलिस को चेतावनी भी दी कि वह कोई सख्त कार्रवाई  करे अन्यथा  टकसाल वासियों के द्वारा रोष प्रदर्शन किया जाएगा।  
टकसाल ग्राम पंचायत प्रधान संतोष कुमारी की अध्यक्षता में टकसाल सुधार सभा  के सदस्य और अन्य क्षेत्र वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उनका क्षेत्र  बेहद दहशत में जीने को मजबूर है क्योंकि दहशतगर्द  टकसाल में खुले आम घूम रहे है तो स्थानीय जनता को धमकियां दे रहे हैं। लेकिन पुलिस उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।  पुलिस ने एक सप्ताह का समय उन्हें दिया था लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इस लिए आज वह सभी इक्क्ठे हो कर थाने में आए है और पुलिस अधिकारिओं को कहा है कि वह जल्द इस घटना पर कार्रवाई करें अन्यथा वह इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे और अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों पर भी उतरेंगे थाने का घेराव भी  करेंगे। 
वहीँ  जब इस बारे में डीएसपी  योगेश रोल्टा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात को टालते हुए  कहा कि गाँववासी पुलिस कार्यप्रणाली से बेहद खुश है और वह उनका धन्यवाद करने आए हैं।  उन्होंने कहा कि जब टकसाल में गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाली घटना हुई थी तो  उसके बाद उन्होंने उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी थी।  जिसकी वजह से गाँव वासी बेहद खुश है। वहीँ उन्होंने कहा कि वह इस घटना को लेकर काफी संवेदनशील है। जल्द ही टकसाल के सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे और दोषियों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।