Taliban Pakistan Relations: इजरायलियों से ज्यादा तुमसे नफरत, जमीन खाली करो नहीं तो मार दूंगा… तालिबान की पाक सैनिकों को धमकी

इस वीडियो को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समर्थक हैंडल ने शेयर किया है। इसे पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डाक इलाके में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में तालिबान लड़ाके पश्तो भाषा में बोलते सुनाई देते हैं। हालांकि, वीडियो में उसका अंग्रेजी सबटाइटल दिया गया है।

Taliban Pakistan
तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों को धमकाया

काबुल: पाकिस्तान और तालिबान के बीच डूरंड लाइन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। तालिबान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा रेखा को मान्यता नहीं देता है। यही कारण है कि तालिबान लड़ाके और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच अक्सर झड़प भी हो जाती है। ऐसी ही एक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तालिबान लड़ाके पाकिस्तानी सैनिकों को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। तालिबान लड़ाके पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ने को कह रहे हैं। इसके जवाब में पाकिस्तानी सैनिक कहता है कि वह लड़ना नहीं चाहता है। एक लड़ाका कहता है कि मुझे इजरायलियों से ज्यादा पाकिस्तानियों से नफरत करता हूं और लड़ना चाहता हूं। तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान उनके देश का हिस्सा है।

स्पिन बोल्डाक का बताया जा रहा वीडियो
इस वीडियो को साउथ एशिया मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। यह वीडियो कब का है और कहां शूट किया गया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ट्वीट में दावा किया गया है कि इस वीडियो को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समर्थक हैंडल ने शेयर किया है। इसे पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डाक इलाके में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में तालिबान लड़ाके पश्तो भाषा में बोलते सुनाई देते हैं। हालांकि, वीडियो में उसका अंग्रेजी सबटाइटल दिया गया है।

तालिबान बोला- इजरायलियों को मारने से ज्यादा तुम्हें मारना पसंद
वीडियो में सीमा पर लगे कटीले तारों के पार से एक तालिबान लड़ाका कहता है कि तुम पाकिस्तानी झूठे और धोखेबाज हो। तुम्हारी पीढ़ी भी पश्तो जानती है। हम यहां मजाक करने के लिए नहीं हैं। हम यहां अपने देश की पाकिस्तानियों से रक्षा करने के लिए हैं। अल्लाह की कसम, मैं इसरायलियों से ज्यादा तुम्हें मारना या लड़ना पसंद करूंगा।

पाकिस्तानी सैनिक बोले- हम लड़ना नहीं चाहते
इस पर सीमा पार से एक पाकिस्तानी सैनिक की आवाज सुनाई देती है। वो कहता है कि- हम तुमसे लड़ना नहीं चाहते, हम तुम्हारे साथ शांति चाहते हैं। इस पर तालिबान लड़ाके हंसने लगते हैं। फिर वे कहते हैं- लेकिन हम तुम्हारे साथ शांति नहीं चाहते हैं। जब तक तुम हमारी जमीनों पर कब्जा किए हो, शांति स्थापित नहीं हो सकती है। वे पाकिस्तानी सैनिकों से पूछते हैं कि मैं तुमसे लड़ना चाहता हूं, क्या तुम तैयार हो।