काम की बात! मिनटों में आसानी से बना सकते हैं अपने नाम की Ringtone, फॉलो करे ये स्टेप्स

नई दिल्‍ली. क्‍या आप भी स्‍मार्टफोन में अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते हैं? आप अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड भी कर सकते हैं. वहीं, रिंगटोन बनाने के भी कई तरीके हैं जैसे- Online Website, Offline Text to speech Software, Application आदि. यहां हम आपको सबसे आसान और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला तरीका बताने वाले हैं. आइए जानते हैं आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा…

– सबसे पहले आपको F.D.M.R (Free Download Mobile Ringtone) की वेबसाइट https://freedownloadmobileringtones.com/ पर जाना होगा. उम्‍मीद है कि यहां आपको अपने नाम की रिंगटोन मिल जाएगी.
– इस वेबसाइट पर ‘Search Ringtones’ का Options दिख रहा होगा, वहां अपना नाम डालकर सर्च करें.
– आपके नाम से रिंगटोन की लिस्ट खुल जाएगी, जो पसंद आए, उसे क्लिक करें. Download कर सकेंगे.

– अगर इस वेबसाइट पर आपके नाम से Ringtone नहीं मिल रहा है, तो App से बना सकते हैं.
– प्‍ले स्‍टोर पर जाकर FDMR – Name Ringtones Maker App सर्च करें.
– इस ऐप से किसी भी सॉन्‍ग Music के साथ अपने नाम की MP3 रिंगटोन ऑफलाइन भी बना सकेंगे.
– App को इंस्‍टॉल कर ओपन करें.
– इसमें आपको ऑडियो कनर्वटर मिलेगा, यह ऐप MP3, M4A, WAV, WMA, AAC इत्‍यादि सभी फॉर्मेट को सपोर्ट करेगा.
– अपने नाम का ऑडियो इसमें रिकॉर्ड करें. सांग की फाइल भी एड कर सकते हैं.
– FDMR name ringtone स्‍टेप पूरा होने पर अपने नाम की रिंगटोन सेव कर लें. चाहें तो पहले उसे प्‍ले करके सुन भी सकते हैं.
– XGAME9X के इस ऐप की रेटिंग अच्‍छी है और इसे अप्रैल 2022 में अपडेट किया गया है.

एक और तरीका
आप www.prokerala.com के जरिए भी अपने नाम पर रिंगटोन बना पाएंगे. होम पेज पर जाने के बाद आपको Ringtones की कैटेगरी दिखेगी.

उस पर क्लिक करते ही Name Ringtone Maker नजर आएगा. यहां पर सिर्फ 3 स्‍टेप हैं, और बहुत आसान हैं. आपको अपना नाम दर्ज करना है, बस कोई भी रिंगटोन में सेट कर डाउनलोड कर लें.