तमिलनाडु मल्टिप्लेक्स मालिकों ने The Kerala Story स्क्रीनिंग पर लगाई रोक, प्रोटेस्ट और खराब प्रदर्शन बताई वजह

कहा जा रहा है कि तमिलनाडु मल्टिप्लेक्स असोसिएशन ने रविवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि इसके पीछे उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर हुई उठापटक और बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को वजह बताय़ा है। फेमस स्टार नहीं होने को लेकर भी मल्टिप्लेक्स फिल्म के खिलाफ है।

Tamil Nadu multiplex owners halt screenings
तमिलनाडु मल्टिप्लेक्स मालिकों ने ‘द केरल स्टोरी’ स्क्रीनिंग पर लगाई रोक
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जमकर विवादों में हैं और अब तमिलनाडु मल्टिप्लेक्स असोसिएशन ने रविवार को फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म अपनी रिलीज के बाद से लगातार खबरों में है। बताया गया है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की वजह इस फिल्म की वजह से कानून व्यवस्था को लेकर हुई उठापटक और बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन बताई गई है।

फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन बताई गई है वजह

उन्होंने पीटीआई से बातचीत में बताया, ‘ये फिल्म पैन इंडिया ग्रुप्स खासकर पीवीआर के कुछ मल्टिप्लेक्सेस में दिखाई जा रही थी। लोकल मल्टिप्लेक्स ने पहले ही फिल्म न रिलीज करने का फैसला कर लिया था क्योंकि इस फिल्म में कोई फेमस स्टार नहीं है। जैसे कोयम्बटूर में अब तक केवल दो शो हुए हैं – एक शुक्रवार को और दूसरा शनिवार को। यहां तक कि उन्होंने भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया। इसे देखने के बाद ही थिएटरों ने फैसला किया कि चल रहे विरोधों और खतरों के बीच से गुजरने के वाला नहीं हैं।’

7 मई से फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने का फैसला

राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग को रोकने की मांग को लेकर ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) के विरोध प्रदर्शन के बाद 7 मई से फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने का फैसला लिया गया है। बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने वहां के लोगों से फिल्म न देखने और थिएटर मालिकों से इसे प्रदर्शित न करने को लेकर भी चेतावनी दी है।

कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला

न्यूज मिनट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य सरकार फिल्म पर रोक भी नहीं लगाना चाहती है और इसे चलाना भी नहीं चाहते हैं। कहा जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स को ये बात समझ आ गई है कि वे अपने फैसले के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला दे रहे हैं। इनफैक्ट इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मदुरै के एक थिएटर मैनेजर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ सलाह दी थी और सतर्क रहने के लिए कहा था।

फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होने का दावा करती है

बता दें कि फिल्म’द केरला स्टोरी’ 5 मई को देशभर के कई थियेटरों में रिलीज़ हुई है। जहां काफी दर्शक फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे वहीं काफी लोग इस फिल्म को प्रोपगैंडा फिल्म बता रहे हैं। हालांकि, मेकर्स का दावा है कि उनकी ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। इस फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में दावा किया गया है कि केरल की 32 हजार हिन्दू और क्रिश्चियन लड़कियों को इस्‍लाम कुबूल करवाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उन्हें जबरन सीरिया भेज दिया गया। इस मुद्दे को लेकर देश भर में विवाद हो रहा है। बता दें कि इस फिल्म के करीब 10 सीन पर कैंची चलाने के बाद इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

मल्टिप्लेक्स अब फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर रहा

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर श्रीधर पिल्लै ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह फिल्म देखने का प्लानिंग कर रहे थे लेकिन उन्हें पता लगा कि फिल्म थिएटरों में रही ही नहीं। उन्होंने कहा कि मल्टिप्लेक्स अब फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर रहा।

विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म है जिसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी और अन्य लीड रोल मे हैं।