चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास तांबरम में चितलापक्कम में आरएसएस के पदाधिकारी सीतारामन के आवास पर पेट्रोल बमों से हमला किया गया. तांबरम पुलिस ने कहा कि पेट्रोल बम फेंकने वाले दो अज्ञात लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक चेन्नई के तांबरम के पास आरएसएस के एक कार्यकारी के घर पर रात को बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका. खबरों में कहा गया कि पल्लीकराना के वरिष्ठ पुलिस अफसर खुद रात में हुए इस हमले की जांच कर रहे हैं. जबकि सीतारामन ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे उन्होंने तेज आवाज सुनी और बाहर आग देखी. ‘हमने सोचा कि यह शॉर्ट सर्किट है लेकिन ऐसा नहीं था. हमने आग बुझाई और पुलिस अधिकारियों को बुलाया. उन्हें आरोपी की फुटेज मिल गई है.’
गौरतलब है कि तमिलनाडु में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके पदाधिकारियों के परिसरों पर एनआईए की छापेमारी के कुछ घंटे बाद अज्ञात लोगों ने एक दिन पहले भी रात में कोयंबटूर में भाजपा कार्यालय और एक कपड़ा दुकान पर पेट्रोल बम फेंका था. हालांकि इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं थी. पुलिस ने कहा था कि टेक्सटाइल सिटी कोयंबटूर के ओप्पनाकारा गली में एक कपड़ा दुकान पर पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद शहर के न्यू सिद्धपुदुर इलाके में वीकेके मेनन रोड पर भाजपा कार्यालय के जिला मुख्यालय पर मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका था. इलाके से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक शख्स एक दोपहिया वाहन पर आया और भाजपा कार्यालय पर एक पेट्रोल बम फेंक दिया और फिर भाग गया था.
ये पेट्रोल बम फटा नहीं और भाजपा कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर गिर गया था. कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त वी. बालकृष्णन और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. जबकि इस बम हमले की निंदा करते हुए भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष के अन्नामलाई इना ने ट्वीट कर कहा था कि इस तरह की घटनाओं से पार्टी कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे. ‘हमारे कोयंबटूर पार्टी कार्यालय पर फेंका गया पेट्रोल बम हमारे भाइयों और बहनों को थोड़ा भी नहीं रोकेगा. यह केवल उन ताकतों के खिलाफ लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा जो हमारे समाज और देश की दुश्मन हैं.’