डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा ने अपनी विशेष उपलब्धियों में एक और खि़ताब अपने नाम दर्ज करवा कर गर्व की अनुभूति की है। इस बार कालेज के ब्लड सेंटर ने प्रदेश् का सर्वश्रेष्ठ कंपोनेंट यूनिट का खि़ताब अपने नाम किया है। कालेज के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डा. भानु अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की कालेज की ब्लड यूनिट को यह खि़ताब हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा कोटशेरा में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डा. राजीव सहजल ने की व ब्लड सेंटर टांडा के प्रभारी डाक्टर सौरभ शर्मा और सीनियर लैब टेक्नीशियन बलवंत सिंह ने यह खि़ताब प्राप्त किया।
डाक्टर अवस्थी ने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय ब्लड बैंक के तमाम स्टाफ के समर्पण भाव से दी गई सेवाओं को देते हुए उन्हें बधाई दी। यूनिट प्रभारी डा. सौरभ ने बताया कि गत वर्ष टांडा मेडिकल कालेज के ब्लड सेंटर द्वारा प्रदेश के सभी केंद्रों से अधिक कंपोनेंट तैयार किए गए हैं, जिसके कारण इसे सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया । जानकारी के मुताबिक जब कोई व्यक्ति ब्लड बैंक में रक्तदान करता है, तो उसके रक्त के सभी प्लेटलेट्स, लाल रक्त कोशिका तथा प्लाज्मा आदि घटकों का पृथकीकरण किया जाता है। मौजूद समय में शिमला, मंडी तथा टीएमसी में ऐसी इकाइयां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही टांडा मेडिकल कालेज में एफेरेसिस सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।