टाटा मोटर्स के शेयरों में आज सात फीसदी से अधिक तेजी आई। ज्यादातर एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर में तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा। कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में भी काफी तेजी आने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि टाटा मोटर्स ग्रुप की ग्लोबल होलसेल तीसरी तिमाही में 3,22,556 यूनिट रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 13 फीसदी रही। ग्लोबल रिसर्च फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के स्टॉक के लिए बाय रेटिंग दी है। साथ ही उसने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 512 रुपये कर दिया है जो उसके मौजूदा रेट से 23 फीसदी अधिक है।
हाई एंड लो लेवल
इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 528.35 रुपये है जो उसने 18 जनवरी 2022 को छुआ था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 366.05 रुपये है। शेयर 12 मई 2022 को इस स्तर पर पहुंचा था। 31 में से 22 एनालिस्ट्स ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को स्ट्रॉन्ग बाय और बाय रेटिंग दी है। सुबह 12.30 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 6.82 फीसदी की तेजी के साथ 415.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। टाटा मोटर्स अपनी सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले महीने इसकी घोषणा की थी। 19 साल बाद टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ आ रहा है।