Tata Motors ने नए ट्रक सीरीज को बाजार में किया लॉन्च, तकनीक से खासियत तक जानें ये बड़ी बातें

भारत की सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स लिमिटेड अपने शानदार परफॉर्मेंस वाले वाणिज्यिक वाहनों के लिए व्यापक रूप से प्रसिद्ध है। उपभोक्ताओं की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक गतिशीलता समाधान प्रदान करके, ब्रांड “कनेक्टिंग आकांक्षाओं” का पालन करता है। इन सालों में, कंपनी ने अपने मौजूदा वाहनों को अपग्रेड करना जारी रखा है और बेहतर तकनीक और परफॉर्मेंस एडवांस्मेंट से लैस नए वाहन लॉन्च किए हैं।

Tata Motors ने नए ट्रक सीरीज को बाजार में किया लॉन्च, तकनीक से खासियत तक जानें ये बड़ी बातें
Tata Motors ने नए ट्रक सीरीज को बाजार में किया लॉन्च, तकनीक से खासियत तक जानें ये बड़ी बातें

टाटा मोटर्स लिमिटेड भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर है और कमर्शियल वाहनों में अपनी बेहतरीन क्वालिटी के लिए जाना जाता है। ये उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतारते हुए मॉडर्न मोबिलिटी सोल्यूशन उपलब्ध कराते हैं। ब्रैंड “आकाँक्षाओं को जोड़े रखने” की मानसिकता पर काम करता है। इन सभी सालों में, कंपनी अपने मौजूदा वाहनों को अपग्रेड करती रही और बेहतर टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस के साथ नए वहां लॉन्च करती गई। कंपनी ने इन लॉन्चेज के साथ यह सुनिश्चित किया की उनके उपभोक्ताओं को हमेशा पहले से स्मार्ट, सुरक्षित और एफिशियंट अनुभव मिले।

देखते हैं लंबे समय से इंतजार किए जा रहे टाटा के ट्रक्स की एक झलक

हाल ही में दिग्गज ऑटो निर्माता ने इंटरमीडिएट एंड लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (I&LCV) रेंज में 7 नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इस दौरान कंपनी ने 5 CNG-पावर्ड ट्रक्स भी उतारे हैं, जिनमें भारतीय बाजार में पहले मीडियम एंड हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV) सेगमेंट शामिल हैं।

कंपनी ने वाहनों में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी पेश किया है जिससे ट्रक की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

आइए एक-एक करके इन सभी अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

हाल ही में लॉन्च किए गए I&LCV मॉडल

नीचे I&LCV सेगमेंट में 7 नए टाटा ट्रक मॉडल की सूची दी गई है, जिन्हें खासकर विस्तारित लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योगों में बदलती मोबिलिटी सॉल्यूशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए लॉन्च किया गया था।

हाल ही में लॉन्च किया गया CNG फ्यूल M&HCV ट्रक

SCV, I&LCV, और बसों के अपने सीएनजी पोर्टफोलियो की सफलता पर निर्माण करते हुए, टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत का पहला सीएनजी-संचालित M&HCV ट्रक, ऑल-न्यू Signa CNG लॉन्च किया। यह हरे रंग का सीएनजी वाहन अलग-अलग तरह के व्हीलबेस और लोड डेक लेंथ ऑप्शन्स में आता है। इसके साथ ही इंटीरियर को अनुकूलित करने के लिए, 19-टन नोड्स के लिए 20 फीट और 32 फीट से लेकर 24 फीट और 28-टन नोड्स के लिए 32 फीट तक के काउल ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। Signa CNG मॉडल की कुछ बेहद ही खास विशेषताओं में 1,000 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज, समृद्ध कनेक्टिविटी सुविधाएं और 5.7-लीटर SGI इंजन शामिल हैं। ये 180hp का मैक्सिमम पावर और 650Nm का पीक टार्क जेनरेट करते हैं। इन वाहनों में तेजी से भरने के लिए दोहरे नोजल भी दिए गए हैं। सेगमेंट में सबसे अधिक ईंधन कुशल गैस इंजन होने के कारण, इनमें सबसे कम ऑपरेशनल कॉस्ट आता है। यानी कुल मिलाकर, नए Signa CNG ट्रक उच्च स्थायित्व और कम परिचालन लागत (ऑपरेशनल कॉस्ट) की पेशकश करते हैं, जो फायदे को बढ़ाने का काम करते हैं।

नए टाटा मोटर्स के M&HCV और I&LCV मॉडल में उपलब्ध सामान्य खासियतें और सर्विस

टाटा मोटर्स के ट्रक लॉन्च को वैकल्पिक ईंधन पावरट्रेन के साथ क्लीनर मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए बेहतर ऑफरिंग के तौर पर माना जाता है। वाहन रखरखाव और लाइफसाइकिल मैनेजमेंट के लिए रेंज, ‘संपूर्ण सेवा’ नाम की ऑन-साइट सहायता देती है, जो अपटाइम आश्वासन, ब्रेकडाउन सहायता, बीमा और आकस्मिक मरम्मत, विस्तारित वारंटी और कई दूसरी सेवाएं देती है। M&HCV और I&LCV के ये मॉडल पूरी तरह से निर्मित बॉडी विकल्पों में उपलब्ध हैं, जैसे टिपर, लोड बॉडी, टैंकर, बल्कर्स और ट्रेलर। इन वाहनों के उपयोगिता भाग के लिए, M&HCV और I&LCV ट्रकों का उपयोग कई अलग-अलग तरह के माल की आवाजाही के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे ये कृषि, सीमेंट, लोहा और इस्पात, कंटेनर, वाहन वाहक, पेट्रोलियम, रसायन, पानी सहित कई अलग-अलग उद्योगों में आवेदन होते हैं। इनमें टैंकर, एलपीजी, एफएमसीजी, सफेद सामान, खराब होने वाली वस्तुएं, निर्माण, खनन, नगरपालिका अनुप्रयोग, आदि शामिल हैं।

नए Prima और Signa मॉडल में अपग्रेड्स

नया Prima और Signa मॉडल्स में 7” इंच एडवांस्ड HMI टचस्क्रीन के साथ एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इजी-टू-एक्सेस स्विच पैनल, और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ माउंटेड कंट्रोल्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ बेहतर सुरक्षा का परिचय

नए Prima और Signa वाहनों में कुछ सामान्य अपग्रेड्स के साथ, सभी नए Prima मॉडल भी कुछ खास तरह के सुरक्षा अपग्रेड्स के साथ लोड किए गए हैं। जैसा कि यह लोकप्रिय रूप से जाना जाता है, टॉप-ऑफ-द-लाइन टाटा Prima रेंज ने 2010 में अपनी स्थापना के बाद से लगातार आराम, स्टाइल, सुरक्षा, एर्गोनॉमिक्स और उपयोग में आसानी के लिए अपने स्टैंडर्ड को लगातार उठाया है। सभी नए Prima ट्रक अब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आते हैं। ADAS क्रिटिकल सेफ्टी फंक्शन जैसे कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सुविधाएं देते हैं, जो अब नई Prima में उपलब्ध हैं।

इन प्रौद्योगिकियों को गहन वैलिडेशन के साथ बनाया गया था, खास कर के भारतीय परिचालन परिस्थितियों के लिए। वाहन की तरफ से दिए जाने वाले अतिरिक्त सुरक्षा तत्वों में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल हैं।

Tata Trucks- सुरक्षा और विश्वसनीयता का अग्रणी

बब्रैंड के नवीनतम अपडेट और उनके सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में अपग्रेड को देखते हुए, यह साफ है कि ब्रैंड अपने ग्राहकों को सबसे हाईटेक रूप से डेवलप और सुरक्षित मोबिलिटी अनुभव देने के लिए दृढ़ है। इसी के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि ये मोबिलिटी सॉल्यूशन पर्यावरण के लिए स्वच्छ और सुरक्षित हैं।