टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सीएम योगी से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विधिक क्षेत्रों में औद्योगिक समूह टाटा संस की भावी निवेश योजनाओं को लेकर बेहद अहम चर्चा भी हुई।

 

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सीएम योगी से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सीएम योगी से की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अगले साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है इसको लेकर तैयारियां भी जोरशोर से चल रही है। वहीं इसी बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विधिक क्षेत्रों में औद्योगिक समूह टाटा संस की भावी निवेश योजनाओं को लेकर बेहद अहम चर्चा भी हुई। इस मुलाकात की जानकारी सीएम ऑफिस यूपी की ओर से ट्वीट कर भी दी गई। वहीं इस मुलाकात के समय टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की पत्नी ललिथा चंद्रशेखरन भी मौजूद थी।

वहीं सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार 2023 के फरवरी महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टाटा संस को इसमें भागीदारी के लिये आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार करते हुए राज्य में निवेश और उद्यमिता का बेहतर वातावरण तैयार किया है।

वहीं टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल माहौल तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एक अच्छा अवसर है और टाटा समूह इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।

टाटा संस के चेयरमैन ने आगे कहा कि टाटा समूह हॉस्पिटैलिटी, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सॉफ्टवेयर, मेडिकल, एविएशन सहित विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखता है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी के लिये इच्छुक है। वहीं प्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए एन चंद्रशेखरन ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दृष्टि से प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों की सरहाना भी की।