मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से बांधों में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के तवा डैम में पानी बढ़ने के कारण शनिवार को इसके 13 गेट खोल दिए गए। 10-10 फीट तक गेट को खोले जाने से हर सेकंड एक लाख 97 हज़ार 678 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इससे एक ओर नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है तो पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
शनिवार शाम को तवा बांध के 13 गेट को 10-10 फीट ऊंचाई तक खोल दिया गया। इससे एक लाख 97 हज़ार 678 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है। इससे सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। साथ में नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
कई जिलों में जोरदार बारिश
नर्मदांचल के साथ पचमढी, छिंदवाड़ा और बैतूल में जोरदार बारिश हो रही है। नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आपदा प्रबंधन और होमगार्ड सतर्क हो गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
क्या है बांधों की स्थिति
नर्मदापुरम सेठानी घाट पर पानी का स्तर 942.80 फीट तक पहुंच गया है। तवा डैम में 1159.30 फीट, जबलपुर बरगी डैम में 414.00 मीटर और बरेली बारना डैम में पानी 346.08 मीटर तक पहुंच चुका है।
बढ़ी सैलानियों की भीड़
तवा बांध के गेट खुलने के साथ ही यहां घूमने आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है। आसपास के इलारों से पर्यटक परिवार के साथ तवानगर पहुंच रहे हैं। रविवार को यहां भीड़ भरने की संभावना है।