हिमाचल में टैक्सी चालक जीपीएस के कारण बेहद परेशानी में है। क्योंकि सरकार ने 13 कंपनियों को ही जीपीएस लगाने के लिए अधिकृत किया है। लेकिन यह कंपनियां टैक्सी चालकों से मनमाने रेट वसूल रही है। जिसके चलते ज़्यादातर टैक्सियां घाटे पर चल रही है। अगर कोई चालक यह जीपीएस नहीं लगाता है तो उसे टैक्सी चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है। टैक्सी यूनियन सोलन समय समय पर अपना विरोध इस जीपीएस व्यवस्था के लिए दर्ज कर चुकी है लेकिन यह व्यस्था जस की तस बनी हुई है। यूनियन के अध्यक्ष कमल कुमार ने कहा कि उन्हें विभाग द्वारा जल्द राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लूट जीपीएस के नाम पर कंपनियां कर रही है उन पर रोक लगानी चाहिए
2023-02-09