सोलन में विश्वकर्मा दिवस, धूम धाम से मनाया जाता है। ख़ास तौर पर, वह वर्ग जो ,औजारों से काम करते है ,या कोई मशीन चलाते है, वह आज अपने औजारों ,और मशीनों की पूजा करते हैं। इस दिन लोहे सहित ,अन्य औजारों की पूजा अर्चना कर ,खुशहाली मांगी जाती है । इस मौके पर जिला सोलन में , तमाम लोहे से जुड़े ,कारोबार बंद रहे। मिस्त्री और , टैक्सी चालक ,कारोबार से जुड़े ,लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्रों पर, पुष्प अर्पित कर ,धन वृद्धि और सुख शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने ,विश्वकर्मा के समक्ष, नतमस्तक होकर ,आशीर्वाद लिया ,और अपने मंगल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर ,ओल्ड बस स्टैंड, टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने, बताया कि, उनके द्वारा ,विश्वकर्मा दिवस, पिछले कई वर्षों से ,धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन वह अपनी गाड़ियां को, सुबह धोते है ,और फिर उसके बाद, टैक्सी स्टैंड पर आ कर ,उनकी पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि ,प्रभु विश्वकर्मा से , अच्छे व्यवसाय की प्रार्थना की जाती है। उन्होंने कहा कि ,प्रभु विश्वकर्मा के आशीर्वाद से, उनका काम दिन प्रतिदिन, फलता फूलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि, इस त्यौहार का उन्हें ,बेहद इंतज़ार रहता है। इस दिन वह अपने वाहन की ,पूजा अर्चना करने के बाद ही ,अपना व्यवसाय आरम्भ करते है।