TCL ने अपने लाइनअप में एक और प्रोडक्ट ऐड किया है, जिसका नाम टैब 10 5G है. कंपनी ने इस टैब को US मार्केट में लॉन्च किया है. इस एंड्रॉयड टैबलेट की सबसे खास बात इसकी 8000mAh बैटरपी और और इसका डुअल स्पीकर सेटअप, और HD+ डिस्प्ले है. TCL Tab 10 5G को 299$ की शुरुआती कीमत (23,868 रुपये) में पेश किया गया है, और इसे सेल के लिए 26 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा. इस टैब को कंपनी ने ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस….
TCL Tab 10 5G में 10.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसकी स्क्रीन का पिक्सल रेजोलूशन 1920×1200 है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये 5जी से लैस है, बता दें कि इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Kompanio 800T चिपसेट मिलता है.
ये मिड-रेंज एंड्रॉयड टब एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, और इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है. यूज़र्स इसकी स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.