राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोपाठाठर के बच्चों को शिक्षकों ने ठंड से बचने के लिए गर्म स्वेटर बांटे

राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोपाठाठर के बच्चों को शिक्षकों ने ठंड से बचने के लिए गर्म स्वेटर बांटे

सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक समाज सेवा में भी पीछे नहीं इसी का उत्कृष्ट उदाहरण राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोपाठाठर में देखने को मिला जहां के शिक्षकों ने अपनी तरफ से स्कूल के सभी 32 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर भेंट किए। स्कूल के मुख्याध्यापक अमर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिवारों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं होती इसलिए समय-समय पर किसी न किसी रूप में इनकी मदद की जानी चाहिए। हमारे परिवारों की उन्नति के पीछे का कारण भी यही बच्चे हैं इसलिए यदि हम अपने वेतन या संसाधनों से इन बच्चों के लिए कुछ कर पाएं तो यह हमारा भी सौभाग्य होता है।

सरकारों व विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के लिए हर चीज़ व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही लेकिन सरकारों के साथ-साथ यदि हम भी अपने स्वेच्छा से समाज के लिए जितना हो पाए योगदान दें तो यह एक अनुकरणीय पहल होगी। उन्होंने कहा कि इस सामूहिक सहयोग के लिए मैं अपने समस्त शिक्षकों जिनमें राजेश वर्मा (टीजीटी आर्ट्स) प्रदीप कुमार (शारीरिक शिक्षक) नीरज शर्मा (ओटी) आदि का विशेष तौर पर आभारी हूं जिनके सहयोग से यह सामाजिक कार्य संभव हो पाया।

कुछेक बच्चों का कहना था कि हमारे अभिभावक स्वेटर दिलाने में असमर्थ थे। लेकिन शिक्षकों द्वारा दिए इस उपहार से वे बेहद खुश हैं।स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से एसएमसी अध्यक्ष संतोष कुमार व अन्य सदस्यों ने इस नेक कार्य के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सभी अभिभावकों की तरफ़ से धन्यवाद करते हुआ कहा कि हमारे विद्यालय में इस तरह की सामाजिक पहल पहली बार हुई है और हम इसके लिए सभी शिक्षकों के आभारी हैं जो इन्होंने समाज में शिक्षा के लौ जलाने के साथ-साथ सेवा-भाव की अनुकरणीय पहल कर शिक्षक समाज में एक प्रेरणात्मक पहल की।