शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर कमर कस ली है। प्रवेश के लिए स्कूलों में अब उत्सव के माध्यम से बच्चों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिप्पर में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल में चार टीमों का गठन किया गया है।
शिक्षक गांव-गांव में जाकर अभिभावकों को सरकार की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई योजनाओं और स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं। टिप्पर स्कूल के शिक्षकों की चार टीमों ने कोटलु, साडवी, लोहारवी, पटनेडी, प्लासी फाहल, बटुरडा, सेरहरदो, टिल्लू, अंबेहड़ी, भरेड़ी , मछलेडी, अप्पर लोअर, टिप्पर, मछेड़, कुन्हानी आदि गांवों का दौरा करके लोगों को जागरूक किया।
शिक्षकों ने ज्यादा से ज्यादा दाखिले के लिए स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी, ताकि बच्चे निजी स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों में दाखिल हो सके। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का निर्देश आने के बाद टिप्पर स्कूल के शिक्षकों ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि सरकारी पाठशालाओं के प्रति शिक्षकों के मन में अलग विचारधारा पैदा हो गई है कि निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अच्छे से नहीं पढ़ाया जाता है। जबकि धरातल पर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने की जरूरत है, जिस क्षेत्र में बच्चों की रूचि होती है, उसके लिए उन्हें मंच प्रदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियां बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायक होती हैं, और इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर घर में भी बच्चों का पूरा ध्यान रखा जाए तो एक सरकारी विद्यालय से पढ़ने वाला बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सैन्य अफसर, वैज्ञानिक, खिलाड़ी और पत्रकार बनने का सपना पूरा कर सकता है।
इस अवसर पर चारों टीमों के शिक्षक लक्ष्मी चंद, अश्वनी कुमार, सुभाष चंद, वेद प्रदीप, संदेश गौतम, रोहित कुमार, चेतन कुमार, सुरजीत सिंह, शकुंतला देवी, मनोज कुमार, अनिल कुमार, सोमी, चंद्रकला शर्मा, दीपिका रानी, बलवीर सिंह, सुशील कुमार ,सपना राणा, राजीव कुमार एवं अंजना कुमारी, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।