कांगड़ा : बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में डिग्री स्तर के तकनीकी संस्थानों के लिए संशोधित वेतनमान स्वीकृत करने पर शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार का आभार जताया है। संघ का कहना है कि डिग्री स्तर के तकनीकी संस्थानों मे सरकारी इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों के लगभग 250 शिक्षक और प्रोफेसर कार्यरत है, जिन्हें एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा अनुशंसित संशोधित वेतनमान दिया जाएगा। एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2012 में यूजीसी वेतन संरचना के अनुरूप ही शिक्षकों और प्रोफेसर के लिए इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिग्री कार्यक्रमों में एआईसीटीई वेतन संरचना लागू की थी। सरकार के इस निर्णय के साथ उन वेतनमानों को वर्तमान वेतन संरचना के अनुसार संशोधित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के कॉलेजों में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और फार्मेसी में 4 या उससे अधिक के डिग्री प्रोग्राम में लगभग 4 हजार डिग्री जातक उम्मीदवार है और आवश्यकता अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शक सिद्धांतों के क्रियान्वयन में कभी भी कोई ढिलाई नहीं बरती गई है। इस दौरान प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों व प्रदेश इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का वेतनमान में संशोधन के लिए आभार व्यक्त किया है।