भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कोच आशीष नेहरा का मानना है कि शुभमन गिल ओपनिंग के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। नेहरा का मानना है कि आने वाले समय में शुभमन टीम इंडिया के नियमित ओपनर बन सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2022 से भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम एक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। खासतौर पर टी20 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अभी से ही मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर तैयारी शुरू कर रहा है। फिलहाल, हार्दिक पांड्या को युवा टीम इंडिया की कप्तानी का दायित्व सौंपा गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि टी20 में वही टीम इंडिया के अगले कप्तान बनेंगे। भारत का न्यूजीलैंड दौरा मिशन 2024 टी20 विश्व कप के लक्ष्य की ओर पहला कदम था। अभी भी इसमें दो साल का समय बचा है। फैन्स को उम्मीद है कि टी20 में युवा टीम एमएस धोनी की युवा टीम की तरह 2007 वाला कारनाम दिखाने में कामयाब रहेगी।
नेहरा ने की शुभमन गिल की तारीफ

शुभमन गिल गियर बदलने में माहिर

शुभमन के साथ आईपीएल में काम कर चुके नेहरा

न्यूजीलैंड सीरीज में शानदार फॉर्म में शुभमन
