जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह में हंसराज की आंखों से भी छलके आंसू, लोगों को याद दिलाई कुर्बानियां

जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र चुराह में हंसराज की आंखों से भी छलके आंसू, लोगों को याद दिलाई कुर्बानियां

भाजपा प्रत्याशी डा. हंसराज रो पड़े। कहा मैंने चुराह के लिए काफी कुछ किया है। एसपीओ की मांग को भी मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली तक उठाया है। मैंने चुराह में समान विकास किया है। यह मेरे ऊपर चुराहवासियों का ऋण था जो मैंने चुकाया है।

चुनाव प्रचार के लिए चंबा जिले के चुराह में आयोजित जनसभा में विधानसभा उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी डा. हंसराज रो पड़े। भरे हुए गले से ठेठ चुराही में कहा, ‘मी तुआड़े ताई कुत्तू-कुत्तू न क्यों। चुराहहरे हक तेंई शिमला न दिल्ली ताईं भिड़ना पियूं।’ इतना बोलते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के लिए वोट मांगने चुराह पहुंचे थे। यह जनसभा कला केंद्र मैदान चुराह में चल रही थी।

हंस राज ने लोगों को संबोधित करते हुए ठेठ चुराही में काफी कुछ संदेश दे दिया। कहा, ‘मैंने चुराह के लिए काफी कुछ किया है। एसपीओ की मांग को भी मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली तक उठाया है। मैंने चुराह में समान विकास किया है। यह मेरे ऊपर चुराहवासियों का ऋण था, जो मैंने चुकाया है।’ उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पर भी निशाना साधा। कहा, ‘आराम से शिक्षक की नौकरी कर रहे थे। वैसे भी स्कूल में शिक्षकों की कमी चल रही है। ऐसे में क्यों राजनीति में उलझने की जरूरत है। मुझे 13 साल राजनीति में हुए हैं जबकि उन्हें अभी 13 दिन भी नहीं हो पाए हैं। अगर शिक्षा की बात करें तो उन्होंने एमए की है और मैं पीएचडी हूं। मैं जोगी हूं और जोगी भगवाधारी होते हैं। चुराह में कुछ लोग झूठे हिंदू बन बैठे हैं जो तस्करी जैसे मामलों के दौरान गो माता को भी भूल जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का चुराह के विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की।