ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सलोनी शर्मा ने चालक को झपकी आने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सेंसर तैयार किया है। सलोनी का मॉडल इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है।
2022-03-14
info@solantoday.com , +919857131325
ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सलोनी शर्मा ने चालक को झपकी आने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सेंसर तैयार किया है। सलोनी का मॉडल इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है।
राजकीय कन्या स्कूल हमीरपुर में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सलोनी शर्मा ने चालक को झपकी आने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सेंसर तैयार किया है। सलोनी का मॉडल इंस्पायर मानक अवार्ड के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है। सलोनी का कहना है कि इस मॉडल को बनाने के लिए स्कूल की विज्ञान शिक्षक सीमा शर्मा का भरपूर सहयोग मिला।
सलोनी के पिता टैक्सी चालक और माता गृहणी हैं। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल का कहना है कि इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत जिला से सलोनी शर्मा के मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। सलोनी का मॉडल विशेष है। रात के समय वाहन चालकों को झपकी के दौरान हादसों का डर नहीं रहेगा।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.