तहसील नम्बरदार कल्याण संघ सोलन की 20 फरवरी को सोलन में होगी बैठक,पेश आ रही समस्याओं को लेकर करेंगे चर्चा
तहसील नम्बरदार कल्याण संघ ने सोलन में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में 20 फरवरी को रेस्ट हाउस सोलन में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही यह रणनीति भी बनाई गई कि वह बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। किन मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। सोलन में मीडिया को जानकारी देते हुए तहसील नम्बरदार कल्याण संघ सोलन के उप प्रधान रणवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि वे पिछले काफी समय से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे है,लेकिन अभी तक उनकी मांगो की तरफ ध्यान नही दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन तहसील में नम्बरदारों की संख्या बेहद कम है सरकार इसको भरने की तरफ भी ध्यान दें।
उप प्रधान रणवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके संघ की मांग है कि नंबरदारों को पंचायत में स्थाई तौर पर सदस्य नियुक्त किया जाए। जमीन की रजिस्ट्री या शिनाख्त होती है तो नंबरदारों को उसमें बुलाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कभी रेवेन्यू लेना है तो नंबरदारों को इस बारे में जानकारी पहले ही प्राप्त हो । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार के सामने कई बार नंबरदार अपनी इन बातों को रख चुका हैं लेकिन अभी तक इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर विभाग के साथ नंबरदारों को जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि सरकार के सहयोगी हमेशा से नंबरदार रहे हैं ऐसे में सरकार को भी नंबरदार को मान्यता प्रदान करनी चाहिए।