Tehsildars Transfer HP: विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में 55 तहसीलदारों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

हिमाचल सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर 55 तहसीलदारों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सभी ट्रांसफर तहसीलदारों को तुरंत उनकी तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। सरकार ने अपने आदेशों में साफ किया है कि ज्वाइनिंग के लिए कोई समय नहीं लिया जाएगा, जो उनके अवकाश खाते में जमा किया जाएगा। हालांकि, वे अधिकारी जिन्हें सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, उन्हें 10 अक्तूबर के बाद कार्यभारमुक्त किया जा सकता है।
इन तहसीलदारों का हुआ तबादला