रिकांगपिओ, 28 अक्तूबर : जनजातीय क्षेत्र के एसटी आरक्षित सीट से आज़ाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि नेगी को मनाने के लिए पूर्व प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडे व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप हेलीकाप्टर से किन्नौर पहुंचे थे। रिकांगपिओ में निजी होटल में करीब तीन बजे तक मंगल पांडेय व सुरेश कश्यप ने तेजवंत नेगी व उन के समर्थकों के साथ बैठक हुई।
सुबह करीब 11 बजे पहुंचे मंगल पांडे व सुरेश कश्यप को तेजवंत समर्थकों से बैठक में समर्थकों ने एक-एक कर पिछले पांच साल उनके साथ सरकार की अनदेखी को लेकर शिकायत की। अंत मे नेगी के समर्थक नामांकन वापिस लेने पर अड़े रहे। इसी बीच दोनों पार्टी नेता वापिस लौटे। बताते चलें कि टिकट न मिलने से नाराज़ पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा था।
29 अक्तूबर को नामांकन पत्र वापिस लेने के अंतिम दिन में तेजवंत नेगी समर्थकों के जोश के आगे नामांकन वापिस नहीं लिया गया। तेजवंत नेगी ने कहा कि चार बार भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। इस बार पांचवी चुनाव निर्दलीय लड़ रहे है। समर्थकों के जोश बहुत है। पांच वर्ष तक कार्यकर्ताओं की अन्देखी हुई है। कैडर व प्रदेश नेताओं का प्रेशर भी था, लेकिन कार्यकर्ताओं के जोश के आगे निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किन्नौर के जनता के लिए आवाज़ उठाता रहूंगा।