कविता चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी हमें सलाखों में डाल सकते हैं, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे और भाजपा की विफलताओं को उजागर करेंगे। हमने तेलंगाना सरकार गिराने की उनकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तेलंगाना के लोगों ने इसे देखा है।
दिल्ली के शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम तेलंगाना पहुंच चुकी है। मामले में सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी व राज्य विधान परिषद की सदस्य कविता का भी कथित तौर पर नाम है। ईडी की टीम तेलंगाना पहुंचने को लेकर कविता ने ने पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा पर निशाना साधा है।
कविता चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि चुनावी राज्यों में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ईडी की टीम पहुंच जाती है। मोदी सरकार आठ साल पहले बनी थी। इन आठ सालों में देश की नौ राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया गया और भाजपा ने अनुचित ढंग से अपनी सरकारें बना लीं।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस की नेता कविता ने आरोप लगााया कि देश का हर बच्चा जानता है कि चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी से पहले ईडी की टीम पहुंचती है। तेलंगाना में भी ऐसा ही हुआ है। कविता चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी हमें सलाखों में डाल सकते हैं, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे और भाजपा की विफलताओं को उजागर करेंगे। तेलंगाना में टीआरएस सरकार सुचारू ढंग से से चल रही है। हमने तेलंगाना सरकार गिराने की उनकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तेलंगाना के लोगों ने इसे देखा है।
तेलंगाना में पहुंच चुकी है ईडी की टीम
भाजपा व पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एमएलसी कविता ने कहा कि यही बात तेलंगाना में भी हो रही है। राज्य में अगले साल चुनाव हैं और पीएम मोदी के तेलंगाना आने से पहले ईडी की टीम आ चुकी है। हम ईडी की टीम का स्वागत करते हैं और उसके साथ सहयोग कर रहे हैं। भाजपा फिर ओछी चाल रही है।
दिल्ली के शराब घोटाले में कविता की जांच
दिल्ली के शराब घोटाले की जांच में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी का कथित तौर पर नाम आया है। ईडी इसी मामले को लेकर कविता की जांच कर रही है। कविता ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का भाजपा राजनीतिक बदले के लिए इस्तेमाल कर रही है।