राहुल पर तेलंगाना के मंत्री का पलटवार, बोले- जो अमेठी में नहीं जीत सकते वे उड़ा रहे केसीआर का उपहास

मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में अपनी लोकसभा की सीट भी नहीं जीत सकते, वह तेलंगाना के सीएम केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी का उपहास कर रहे हैं।

Telangana Minister KT Rama Rao
Telangana Minister KT Rama Rao

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वह इस दौरान लोगों से भी मिल रहे हैं। वहीं सोमवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम केसीआर पर तंज कसा था। इसके बाद तेलंगाना सरकार में मंत्री के टी रामा राव ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है।

राहुल गांधी अमेठी में नहीं जीत सकते लोकसभा की सीट
मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी अमेठी में अपनी लोकसभा की सीट भी नहीं जीत सकते वह तेलंगाना के सीएम केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी का उपहास कर रहे हैं। आगे तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनको प्रधानमंत्री बनने से पहले लोगों को सांसद के रूप में चुनने के लिए राजी करना चाहिए।

कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस ने टीआरएस पर पलटवार करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि यहां हैदराबाद में आठवां निजाम बैठता है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
तेलंगाना में टीआरएस और कांग्रेस के बीच संबंध के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था, दोनों पार्टियों के बीच कोई संबंध नहीं है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री का मानना है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं, उनकी इस सोच का स्वागत है। वह यह भी सोच सकते हैं कि वह एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं।

गौरतलब है कि अगले साल 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बार कांग्रेस और टीआरएस एक-दूसरे के सामने होंगी यहां भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस और टीआरएस के बीच गठबंधन की संभावनाओं की चर्चा चल रही हैं। लेकिन राहुल गांधी ने इसे नकार दिया, पहले भी कई कांग्रेसी नेता इस संभावना को नकार चुके हैं।