Solan district administration took to the streets to control infection

सोलन में   नियमानुसार खुलेंगे मंदिर : डीसी सोलन 

सोलन में  आज  से सभी मंदिर खुल जाएंगे | यह घोषण सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों को लेकर एसओपीज़ जारी कर दी गई है उन्हीं नियमों के अनुसार सोलन के मंदिर खोले जाएंगे | उन्होंने कहा कि मंदिरों भी ज़्यादा भीड़ एकत्र न हो और यहाँ से कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम कर दिए गए है | उन्होंने इस मौके पर सोलन की जनता से भी सहयोग की अपील की है | उन्होंने आग्रह किया है कि अगर बेहद ज़्यादा ज़रूरी है तभी  मंदिरों का रुख करें अन्यथा ऑनलाइन ही भगवान के दर्शन करें | 

 

             उन्होंने कहा कि कल से मंदिर खुलेंगे लेकिन मंदिरों में उन्हें ही प्रवेश करने दिया जाएगा जिन्हें खांसी जुकाम और बुखार न हो | उन्होंने बताया कि मंदिरों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और अगर उनमे किसी भी तरह के लक्षण पाएं जाएंगे तो उन्हें आवश्यक उपचार भी दिया जाएगा साथ ही अगर ज़रूरत पड़ी तो उनका टैस्ट भी करवाया जाएगा | उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने नियमों को तोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी | उन्होंने बताया कि मंदिरों को थोड़ी थोड़ी देर बाद सैनेटाइज़ किया जाएगा