पहाड़ी से टकराया पीर निगाह से बाबा बालकनाथ जा रहा पंजाब के श्रद्धालुओं का टैंपो, 12 जख्मी

हिमाचल के ऊना जनपद के बंगाणा उपमंडल के तहत बीहडू के समीप पंजाब के श्रद्धालुओं का टेंपो पहाड़ी से टकरा गया। इसमें एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो, एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाते लोग।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं, जो वीरवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार को श्रद्धालु बाबा बालक नाथ जा रहे थे। इसी दौरान तलाई के नजदीक तीखी उतराई में ब्रेक फेल होने के वजह से  टैंपो पहाड़ी से टकरा गया।

हादसे के दौरान टेंपो में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से करीब एक दर्जन से अधिक बुरी तरह जख्मी हुए, जिनमें बुजुर्ग बच्चे और युवा भी शामिल हैं। स्थानीय लोग भी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।