खाई में गिरी पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रेवलर, 7 की मौत, 10 घायल

बंजार के जलोड़ा के पास बीती देर शाम पेश आया हादसा
ट्रेवलर में सवार सभी बाहरी राज्यों से आए थे हिमाचल घूमने

बंजार : जिला कुल्लू के बंजार स्थित एनएच-305 पर बीती रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। बंजार-सोझा सड़क पर जलोड़ा के पास एनएच पर पर्यटकों से भरी एक टैंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 7 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बंजार अस्पताल से कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से घूमने आए हुए थे। 16 युवक व युवतियां जब जलोड़ी से जीभी की तरफ आ रहे थे कि इसी दौरान जलोड़ा के समीप यह हादसा पेश आया। हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही सर्वप्रथम सोझा के युवकों सहित जीभी वैली टूरिज्म डवलपमेंट द्वारा बनाई गई रेस्क्यू टीम, पुलिस, दमकल विभाग, तहसीलदार बंजार की टीम 108 एंबुलेंस लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई थी। स्थानीय लोगों व पुलिस और दमकल विभाग के लोगों ने रात के अंधेरे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खाई से 7 शवों को निकाल कर बंजार अस्पताल लाया गया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने इस हादसे में 7 की मौत और 10 के घायल होने की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
उधर,  इस सड़क हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से प्रदेश में घूमने आए बच्चों के साथ इस प्रकार की अनहोनी का उन्हें दु:ख है। उन्होंने कहा कि जलोड़ी पास में हुए सड़क हादसे में यूपी और राजस्थान से आए सात बच्चों की मौत हुई है और 10 घायल हुए हैं। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि घायलों के उपचार में जो भी संभव होगा, वह प्रयास सरकार द्वारा किया जाएगा। साथ ही यदि किसी परिजन को शव घर ले जाने में कोई दिक्कत होगी तो शवों को घर भेजने के लिए भी उचित व्यवस्था की जाएगी।