शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार को कोटशेरा कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तबदील नजर आया. जगह-जगह पर पुलिस के जवान विद्यार्थियों की चेकिंग कर रहे हैं. इसके अलावा बिना चेकिंग और आई कार्ड किसी भी विद्यार्थी को कॉलेज परिसर में एंट्री नहीं दी गई. कॉलेज कैंटीन में मंगलवार को मारपीट करने वाले सभी छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. मारपीट में शामिल छात्रों के अभिभावकों को 12 सितंबर तक कॉलेज आने के लिए तलब किया गया है.
कोटशेरा कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 9:45 पर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. इसमें SFI छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्र हाथ में रॉड लेकर आए और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि सभी मारपीट में शामिल सभी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और कमेटी छात्रों पर कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है.
छात्र संगठन एबीवीपी के कैंप प्रेजिडेंट समीर ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब एसएफआई के कार्यकर्ता तेजधार हथियार लेकर कैंटीन में आए और हमला कर दिया.
छात्र संगठन एसएफआई के कैंपस प्रेजिडेंट पवन शर्मा ने भी कॉलेज प्रशासन व पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने के आरोप लगाया है. उनका का कहना है दोनों तरफ से मारपीट हुई है. छात्र संगठनों की लड़ाई में आरएसएस उतर गयी है. जो छात्रों को डराने का प्रयास कर रही है. सिर्फ एसएफआई के लोगों पर कार्यवाही की जा रही है.
मारपीट का वीडियो भी आया सामने
कॉलेज की कैंटीन में हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे मारपीट की जा रही है. युवकों का झुंड कैंटीन में दाखिल होता है और वहां पर बैठे कुछ युवाओं पर हथियार से वार करता है. इस दौरान मौके पर कुछ लड़कियां भी नजर आ रही हैं, जो बड़ी मुश्किल से मारपीट से बचती हुई निकलती हैं.