राहुल गांधी की संसद में सदस्यता ख़त्म करना एक राजनीतिक षड्यंत्र : तुषार स्तान

राहुल गांधी की संसद में सदस्यता ख़त्म करना एक राजनीतिक षड्यंत्र : तुषार स्तान
एनएसयूआई सोलन के जिलाध्यक्ष तुषार स्तान ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी को दो साल सजा व संसद में सदस्यता खत्म करना एक राजनीतिक चाल है । जिस प्रकार मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसी ई डी और न्यायिक प्रक्रिया को अपने हाथों में लेकर दुरुपयोग किया जा रहा वह अति दुर्भायगपूर्ण है । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष तुषार स्तान ने कहा कि यही वो गांधी परिवार है , जिसने इस देश की एकता व अखंडता के लिए दो दो प्रधान मंत्रियों को खोया है। भाजपा को राहुल गांधी में वह अक्ष के रूप मे नजर आते है । इसलिए राहुल गांधी पर झूठे आरोप को सत्य बनाने की कोशिश की जा रही है। तुषार स्तान ने कहा कि राहुल गांधी इन हतकंडो से घबराने वाले नही है , राहुल गांधी एक सुलझे हुए नेता है , तुषार स्तान ने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ एनएसयूआई हिमाचल उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है।
तुषार स्तान ने कहा कि देश की जनता ने अब मन मना लिया है , कि देश को अगर तानाशाही से बचाना है तो 2024 मे कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर इस देश विरोधी सोच को खत्म करेंगे ।