ओरछा में आवारा जानवरों का आतंक, विदेशी पर्यटक को गाय ने सीगों से हवा में उछाला, लगाने पड़े 25 टांके

ओरछा में इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटक जानवरों के आतंक से परेशान हैं। आये दिन आवारा पशुओं के हमले में सैलानी घायल हो रहे हैं।

विदेशी पर्यटक जिसे गाय ने जख्मी किया
विदेशी पर्यटक जिसे गाय ने जख्मी किया

पर्यटन एवं धार्मिक नगरी ओरछा में आवारा जानवरों का आतंक जारी है, जिसका खामियाजा आये दिन पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है। आए दिन देशी-विदेशी पर्यटक जानवरों का चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं। शनिवार को भी एक विदेशी पर्यटक को आवारा पशु ने बुरी तरह से घायल कर दिया, तीन महीने में यह पांचवां मामला है।

पुर्तगाल निवासी मिके वांडेवाला ने बताया वह ओरछा के लक्ष्मी मन्दिर का भ्रमण कर अपने होम स्टे गंज के लिये लौट रही थी, इसी दौरान एक गाय ने उन्हें बुरी तरह अपने सींगों से मारकर हवा में उछाल दिया, गाय के सींग से महिला के पैर में गहरा घाव हो गया, साथ ही हाथ पैरों में चोट आ गयी। मिके ने बताया कि वह बहुत डर गई थी, लेकिन बाद में स्थानीय गाइड रोमी समेले की मदद से अस्पताल पहुंची। डॉक्टर विपिन भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में विदेशी महिला पर्यटक आयी थी, आवारा गाय के सींग से उनके थाई में गहरे जख्म हो गए हैं, जिसमें 25 टांके लगाये गये। महिला को आराम करने की सलाह दी।

इस मामले में तहसीलदार संदीप शर्मा का कहना है कि मुझे जानकारी मिली थी कि गाय द्वारा एक विदेशी महिला को घायल कर दिया गया है उनका इलाज चल रहा है। आवारा जानवर की समस्या यहां है, इसको संज्ञान में लेकर मेरी सीएमओ ओरछा से बात हुई थी दिवाली बाद इन जानवरों को गौशाला में व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे। ऐसी घटना दोबारा ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा।