TET 2022 Registration: TET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई

TET 2022 Registration: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

TET 2022 Registration: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

WBBPE TET 2022 Registration: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने पश्चिम बंगाल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (WBBPE TET 2022 Exam) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे WBBPE की आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. WBBPE TET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.wbbpeonline.com/ पर क्लिक करके भी WBBPE TET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.wbbpeonline.com/ImageHandler.ashx?ID=14&Type के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (WBBPE TET 2022 Registration) को भी चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा (WBBPE TET 2022 Exam) उन शिक्षकों के लिए है जो सरकारी सहायता प्राप्त/सरकारी प्रायोजित/जूनियर बेसिक प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 वीं के लिए सहायक शिक्षक के पदों में रुचि रखते हैं.

WBBPE TET 2022 Registration के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 14 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 03 नवंबर

WBBPE TET 2022 Registration के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

WBBPE TET 2022 Registration ऐसे करें आवेदन

WBBPE की आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “APPLY FOR TEACHER ELIGIBILITY TEST, 2022 (TET-2022)” लिखा हो.
Teacher Eligibility Test, 2022(TET-2022) पर क्लिक करें.
निर्देश पढ़ें, अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इनपुट करके मोबाइल OTP दर्ज करें.
सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
दर्ज विवरण की जाँच करें.
दर्ज विवरण संशोधित करें (यदि आवश्यक हो).
भुगतान करें.
भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.

WBBPE TET 2022 Registration के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 150 रुपये
OBC से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये
एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 50 रुपये