Thailand Buffalo: थाईलैंड में एक खास तरह का जल भैंसा है। इसका मालिक भैंसे से हर महीने 25 लाख रुपए कमाता है। भैंसे का नाम मालिक ने बिग बिलियन रखा है। आम तौर पर इस प्रजाति के भैंसों की कीमत 1 लाख रुपए होती है, लेकिन इसे 12 लाख रुपए में खरीदा गया था। इस भैंसे की कीमत 7 करोड़ रुपए है।
