थाईलैंड की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में थाईलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की है |

#थाईलैंड की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में थाईलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की है |*

महिला एशिया कप में पाकिस्तान की महिला टीम को थाईलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर है। पाकिस्तान ने इससे पहले इसी टूर्नामेंट में मलेशिया और बांग्लादेश को नौ विकेट के अंतर से हराया था।

पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाती थाईलैंड की महिला टीम

पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाती थाईलैंड की महिला टीम

महिला एशिया कप 2022 में थाईलैंड की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में थाईलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में यह थाईलैंड की पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने उसे नौ विकेट और श्रीलंका ने 49 रन से हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने मलेशिया और बांग्लादेश को नौ विकेट के अंतर से मात दी थी, लेकिन इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट के समीकरण के लिहाज से अभी भी पाकिस्तान की टीम फाइनल की रेस में बनी हुई है और थाईलैंड के लिए अगले दौर में जगह बनाना मुश्किल है, लेकिन टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक थाईलैंड ने यह उलफेर कर बाकी टीमों को उसे हल्के में न लेने की चेतावनी दी है।

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 116 रन बनाए थे। इसके जवाब में थाईलैंड ने एक गेंद रहते छह विकेट पर 117 रन बना लिए और जीत हासिल कर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजों ने बेहख खराब रवैया दिखाया। पावरप्ले में टीम सिर्फ 33 रन जोड़ पाई। मुनीबा अली ने 14 गेंद में 15 रन बनाए। वहीं, अमीन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। हालांकि, इसके लिए उन्होंने 64 गेंदें खेली। उनकी यही धीमी बल्लेबाजी पाकिस्तान की हार की वजह बनी। निदा डार ने भी 22 गेंद खेलकर 12 रन बनाए। कप्तान बिस्मान मारूफ सात गेंदों में सिर्फ तीन रन बना सकीं और अंत में पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 116 रन बना पाई। 

थाईलैंड की टिपॉच ने दो और पुथावॉन्ग ने एक विकेट लिया। हालांकि, टीम की सभी गेंदबाज किफायती साबित हुईं।

थाईलैंड की सलामी जोड़ी ने किया कमाल

117 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। ननपट कोंचारोइंकई नाथकन चंथम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। कोंचारोइंकई 24 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन नाथकन क्रीज पर जमी रहीं और 51 गेंदों में 61 रन बनाए। उनकी यही पारी थाईलैंड की जीत की वजह बनी। कप्तान चाईवाई 23 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना पाईं, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के छुटपुट योगदान से थाईलैंड ने एक गेंद रहते चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

पाकिस्तान के लिए निदा डार और तुबा हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। नशरा संधू और काइनात इम्तियाज को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, काइनात ने अपने एक ओवर में 11 रन लुटा दिए। डियाना बेग और निदा डार ने भी छह से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से रन खर्चे। इसी वजह से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

अंक तालिका में शीर्ष पर है भारत

महिला एशिया कप की अंक तालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। भारत ने अपने तीनों मैच जीते हैं और उसके पास छह अंक हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान की टीम तीन में से दो मैच जीत पाई है। श्रींलका ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं और दोनों टीमों के पास चार अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश, थाईलैंड और यूएई के पास एक जीत के साथ दो अंक हैं, जबकि मलेशिया को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है।