थैंक्यू प्‍यारे देशवासियों! लेकिन इंडियन आर्मी आपकी मदद जरूर करेगी, जनरल को क्‍यों कहनी पड़ी यह बात

Indian Army News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। हाइवे पर सेना के ट्रक में आग लगी तो मदद को कोई आगे नहीं आया। इसपर एक जनरल ने लिखा कि कोई बात नहीं, सेना हर जगह आपकी मदद करेगी।

नई दिल्‍ली: देश की सुरक्षा में लगे जवान सब आराम छोड़कर मुश्किल हालात से जूझते हैं। कहीं जरूरत पड़े तो अंत में सेना ही याद आती है। बाढ़ आए, तूफान हो, कहीं कोई बड़ी घटना हो जाए तो सेना की मदद लेनी ही पड़ती है। फिर उन्‍हें हमारी मदद की जरूरत हो क्‍या हम मुंह फेर लेंगे? यह सवाल उठा है एक वीडियो से। ट्विटर पर विदित शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया। टाइम और लोकेशन कन्‍फर्म नहीं, पर सेना का एक ट्रक हाइवे पर धू-धूकर जलता दिख रहा है। पहली नजर में यह पंजाब का कोई हाइवे लगता है। लोग आ-जा रहे हैं। बसें गुजरती हैं, जो वीडियो बना रहा है, वह अपनी कार में बैठा है। ट्रक में सवार रहे जवान किसी तरह अपना सामान आग से बचाकर सड़क किनारे रख रहे हैं। सोचिए, यह नजारा है। जो हमारे लिए जान की बाजी लगाने में पलभर नहीं हिचकते, उनकी मदद को एक भी शख्‍स नहीं आया। अब वीडियो देखकर लोग तमाम लानतें भेज रहे हैं।

‘भारतीय सेना हमेशा आपकी हिफाजत करेगी’

इस वीडियो पर भारतीय सेना के एक पूर्व जनरल की प्रतिक्रिया गौर करने लायक है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) कंवल जीत सिंह ढिल्‍लों (KJL Dhillon) ने वीडियो पर ‘थैंक्‍यू डियर कंट्रीमेन’ लिखा है। वह आगे लिखते हैं, ‘लेकिन परेशान न हों… भारतीय सेना हमेशा आपकी रक्षा करेगी, हर जगह, हर बार। जय हिंद।’

इनका शुक्रिया अदा कैसे कर पाएंगे…

कोई प्राकृतिक आपदा आए या कानून-व्‍यवस्‍था नियंत्रण से बाहर चली जाए, कहीं ऐसी मुसीबत हो जो किसी के बूते की न हो तो सेना याद की जाती है। हर बार सेना देश की उम्‍मीदों पर खरी उतरी है। हिंसाग्रस्‍त सूडान में फंसे भारतीयों को वायुसेना निकाल रही है। हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को बचाने भारतीय सेना के जवान पहुंचे हैं। जम्‍मू और कश्‍मीर में सीमापार से आ रहे आतंकियों को निपटा रहे हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्‍तान से और लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर चीन से लोहा ले रहे हैं। क्‍या-क्‍या गिनाएं! सेना का शुक्रिया कैसे अदा कर पाएंगे? कम से कम ऐसे हालात में उनकी मदद तो कर ही सकते हैं।