प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह बताई. Dax Shepherd के साथ Armchair Expert पॉडकास्ट में प्रियंका ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं दिया जा रहा था. वो पॉलिटिक्स से थक चुकी थी और इन सबसे निकलने का मौका ढूंढ रही थी. इस बयान के बाद बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ने प्रियंका का सपोर्ट किया है. कंगना रनौत, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, ‘अलीगढ़’ राइटर अपूर्व असरानी ने भी प्रियंका चोपड़ा को अपना समर्थन दिया है.
अपूर्व असरानी ने दिया चौंकाने वाला बयान
नेशनल अवॉर्ड विजेता और ‘अलीगढ़’, ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स’ राइटर अपूर्व असरानी ने भी प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में बयान दिया है.
अपूर्व असरानी ने ट्वीट में लिखा, ‘आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने वो कहा जो सबको पता था लेकिन किसी ने एक शब्द नहीं कहा. न ही लिब्रल्स ने, न ही फ़ेमिनिस्ट्स ने. जिन्होंने उसका बहिष्कार किया, जिन्होंने उन्हें बर्बाद करने की कोशिश की लोगों ने उन्हें राजा की तरह सेलिब्रेट किया. ये खुशकिस्मती है कि उसकी हालत परवीन बाबी या सुशांत सिंह राजपूत जैसी नहीं हुई.’
कंगना रनौत ने किया था सपोर्ट
प्रियंका चोपड़ा की ‘फ़ैशन’ कोस्टार कंगना रनौत ने भी प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट किया. कंगना ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रियंका ने बॉलीवुड के बारे में ये कहा है. लोगों ने उसके खिलाफ़ गुटबाज़ी की, उसे बुली किया और उसे फ़िल्म इंडस्ट्री से भगा दिया. एक सेल्फ़ मेड वुमन को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. सबको पता है कि करन जौहर ने उसे बैन किया था.’
दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मीडिया ने करन जौहर और उसके विवाद के बारे में बहुत कुछ लिखा. वजह थी उसकी और SRK की दोस्ती. मूवी माफ़िया को पीसी में पंचिंग बैग दिखा. और उसे इतना हैरेस किया गया कि उसे भारत छोड़ना पड़ा.’
‘इस टॉक्सिक इंसान को हमारा कल्चर और फ़िल्म इंडस्ट्री का एन्वायरमेंट खराब करने के लिए ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए. AB और SRK के दिनों में ऐसा नहीं था. उसके गैंग और माफिया पीआर को आउटसाइडर्स को परेशआन के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’
विवेक अग्निहोत्री ने प्रियंका को कहा ‘रियल लाइफ स्टार’
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘जब बिग बुलीज़ बुली करते हैं, तो कुछ लोग घुटने टेक देते हैं, कुछ सरेंडर कर देते हैं, कुछ छोड़कर भाग जाते हैं, कुछ लोग ड्रग्स लेते हैं, कुछ लोगों ने जान भी गंवा दी. गैंग ऑफ़ बुलीज़ जिन्हें हराना नामुमिकन है से कुछ लोग दूर जाते हैं और अपनी सफ़लता का नई दुनिया बनाते हं. ऐसे ही लोग रियल लाइफ़ स्टार्स हैं.’